वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • “तुममें से एक की भी जान नहीं जाएगी”
    ‘परमेश्‍वर के राज के बारे में अच्छी तरह गवाही दो’
    • “सब लोग किनारे पर सही-सलामत पहुँच” जाते हैं (प्रेषि. 27:27-44)

      एक मालवाहक जहाज़ के अंदर बहुत-से लोग जमा हैं। पौलुस उनके बीच प्रार्थना कर रहा है। कुछ थके हुए लोग सिर झुकाए हुए हैं और कुछ सिर्फ देख रहे हैं। कुछ लकड़ी के बक्सों के ऊपर रोटियाँ रखी हैं।

      “उसने सबके सामने . . . परमेश्‍वर को धन्यवाद दिया।”​—प्रेषितों 27:35

      16, 17. (क) पौलुस कब प्रार्थना करता है और इसका क्या असर होता है? (ख) पौलुस की बात कैसे सच निकलती है?

      16 जहाज़ पर लोग बीते दो हफ्तों से डरे-सहमे हैं। तेज़ हवाएँ जहाज़ को धकेलती हुईं करीब 870 किलोमीटर दूर ले जाती हैं। फिर नाविकों को लगता है कि किनारा पास है क्योंकि उन्हें लहरों के तट से टकराने की आवाज़ आती है। वे जहाज़ के पीछेवाले हिस्से से लंगर डालते हैं ताकि जहाज़ को सही-सलामत किनारे पर लगा सकें। अब नाविक अपनी जान बचाने के लिए जहाज़ से भाग निकलने की कोशिश करते हैं। मगर पौलुस सेना-अफसर और सैनिकों से कहता है, “अगर ये आदमी जहाज़ में नहीं रहे, तो तुम भी नहीं बच पाओगे।” इसलिए सैनिक उन्हें रोक लेते हैं। जब जहाज़ कुछ सँभल जाता है तो पौलुस लोगों को समझाने लगता है कि वे कुछ खा लें। वह एक बार फिर उन सबको भरोसा दिलाता है कि वे ज़रूर ज़िंदा बचेंगे। फिर पौलुस ‘सबके सामने परमेश्‍वर को धन्यवाद देता है।’ (प्रेषि. 27:31, 35) प्रार्थना में परमेश्‍वर को धन्यवाद देकर पौलुस ने लूका, अरिस्तरखुस और आज के मसीहियों के लिए एक अच्छी मिसाल रखी। जब आपको दूसरों के सामने प्रार्थना करने का मौका मिलता है, तो आपकी प्रार्थनाएँ कैसी होती हैं? क्या उन्हें सुनकर लोगों को हिम्मत और दिलासा मिलता है?

  • “तुममें से एक की भी जान नहीं जाएगी”
    ‘परमेश्‍वर के राज के बारे में अच्छी तरह गवाही दो’
हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें