-
1 | सबको बराबर समझेंप्रहरीदुर्ग (जनता के लिए)—2022 | अंक 1
-
-
बाइबल में लिखा है:
“परमेश्वर भेदभाव नहीं करता, मगर हर वह इंसान जो उसका डर मानता है और सही काम करता है, फिर चाहे वह किसी भी राष्ट्र का क्यों न हो, उसे वह स्वीकार करता है।”—प्रेषितों 10:34, 35.
इसका क्या मतलब है?
परमेश्वर यहोवाa किसी भी देश, जाति, रंग, भाषा या संस्कृति के लोगों को छोटा या बड़ा नहीं समझता। वह यह देखता है कि हम अंदर से कैसे हैं। “इंसान सिर्फ बाहरी रूप देखता है, मगर यहोवा दिल देखता है।”—1 शमूएल 16:7.
-