वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • “आनंद और पवित्र शक्‍ति से भरपूर”
    ‘परमेश्‍वर के राज के बारे में अच्छी तरह गवाही दो’
    • 1, 2. बरनबास और शाऊल को जो ज़िम्मेदारी मिली वह दूसरे काबिल भाइयों से कैसे अलग है? इससे प्रेषितों 1:8 की भविष्यवाणी कैसे और भी ज़ोर-शोर से पूरी होगी?

      अंताकिया की मंडली के लिए यह बहुत खुशी का दिन है! कई भविष्यवक्‍ता और शिक्षक जमा हैं और पवित्र शक्‍ति उन सबमें से बरनबास और शाऊल को एक खास ज़िम्मेदारी के लिए चुनती है।a उन्हें खुशखबरी का संदेश लेकर दुनिया के दूर-दूर के इलाकों तक जाना है। (प्रेषि. 13:1, 2) इससे पहले भी काबिल भाइयों को दूसरे इलाकों में भेजा गया था लेकिन वे ऐसे इलाके थे जहाँ कई लोग मसीही बन चुके थे। (प्रेषि. 8:14; 11:22) मगर अब बरनबास और शाऊल को ऐसे देशों में भेजा जा रहा है जहाँ ज़्यादातर लोगों ने खुशखबरी नहीं सुनी। और इन दोनों प्रेषितों के साथ मरकुस को भी भेजा जा रहा है जो उनकी सेवा करेगा।

      2 करीब 14 साल पहले यीशु ने अपने चेलों से कहा था, “तुम . . . यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, यहाँ तक कि दुनिया के सबसे दूर के इलाकों में मेरे बारे में गवाही दोगे।” (प्रेषि. 1:8) यीशु की यह भविष्यवाणी अब और भी ज़ोर-शोर से पूरी होगी, क्योंकि बरनबास और शाऊल मिशनरी सेवा शुरू करनेवाले हैं।b

  • “आनंद और पवित्र शक्‍ति से भरपूर”
    ‘परमेश्‍वर के राज के बारे में अच्छी तरह गवाही दो’
    • 4. (क) बरनबास और शाऊल को कैसे चुना जाता है? इस पर मसीही भाई क्या करते हैं? (ख) हम उन भाइयों का साथ कैसे दे सकते हैं जिन्हें मंडली में ज़िम्मेदारियाँ दी जाती हैं?

      4 बरनबास और शाऊल को ही क्यों इस ‘काम के लिए अलग किया गया’? (प्रेषि. 13:2) बाइबल इसकी कोई वजह नहीं बताती। लेकिन हम जानते हैं कि पवित्र शक्‍ति के मार्गदर्शन में ही इन दोनों आदमियों को चुना जाता है। अंताकिया की मंडली के भविष्यवक्‍ता और शिक्षक इस फैसले को कबूल करते हैं और उन्हें पूरा-पूरा सहयोग देते हैं। ज़रा सोचिए, बरनबास और शाऊल को उस वक्‍त कितनी खुशी हुई होगी जब वहाँ के मसीही भाई बिना किसी जलन-कुढ़न के उपवास और प्रार्थना करते हैं और ‘उन दोनों पर हाथ रखते हैं और उन्हें रवाना करते हैं।’ (प्रेषि. 13:3) आज भी भाइयों को मंडली में ज़िम्मेदारियाँ दी जाती हैं या निगरान ठहराया जाता है। उन भाइयों से जलने के बजाय हमें यह सलाह माननी चाहिए, “उनके काम की वजह से प्यार से उनकी बहुत कदर करो।” (1 थिस्स. 5:13) इस तरह हम उन भाइयों का पूरा-पूरा साथ दे रहे होंगे।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें