-
“मैं सब लोगों के खून से निर्दोष हूँ”‘परमेश्वर के राज के बारे में अच्छी तरह गवाही दो’
-
-
“वे सब फूट-फूटकर रोने लगे।”—प्रेषितों 20:37
22. इफिसुस के प्राचीन पौलुस से क्यों प्यार करते थे?
22 पौलुस भाइयों से सच्चा प्यार करता था और वे भी उससे बहुत प्यार करते थे। इसलिए जब पौलुस के जाने का वक्त आया तो “वे सब फूट-फूटकर रोने लगे और पौलुस के गले लगकर उसे प्यार से चूमने लगे।” (प्रेषि. 20:37, 38) आज हमारे बीच ऐसे कई भाई हैं जो पौलुस की तरह झुंड से प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करने के लिए अपना समय, ताकत और साधन लगा देते हैं। हम ऐसे भाइयों की दिल से कदर करते हैं और उनसे बहुत प्यार करते हैं। अब तक हमने पौलुस की जो बेहतरीन मिसाल देखी उससे एक बात तो साफ है कि उसे सच में दूसरों की जान की परवाह थी। इसीलिए वह कह पाया, “मैं सब लोगों के खून से निर्दोष हूँ।”—प्रेषि. 20:26.
-