-
यौन-संबंध के बारे में बाइबल में क्या बताया गया है?खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
4. आप गलत इच्छाओं को ठुकरा सकते हैं!
हम गलत इच्छाओं को ठुकराना चाहते हैं और नाजायज़ यौन-संबंध से दूर रहना चाहते हैं। लेकिन किन कारणों से हमारा यह इरादा कमज़ोर पड़ सकता है? वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
जब भाई को एहसास हुआ कि अपनी सोच और कामों की वजह से वह अपनी पत्नी से बेवफाई कर बैठेगा, तो उसने कौन-से कदम उठाए?
वफादार मसीहियों के लिए भी अपनी सोच शुद्ध बनाए रखना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है। आप क्या कर सकते हैं ताकि आप गलत बातों के बारे में सोचते न रहें? फिलिप्पियों 4:8 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
हमें किन बातों के बारे में सोचना चाहिए?
बाइबल पढ़ने और यहोवा की सेवा में व्यस्त रहने से आप कैसे गलत इच्छाओं को ठुकरा पाएँगे और पाप करने से दूर रह पाएँगे?
-
-
ऐसी बातें कीजिए जो यहोवा को भाएँखुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
-
-
3. हम क्या कर सकते हैं ताकि हमारी बातों से दूसरों को हौसला मिले?
अकसर हमारी ज़बान पर वही बातें आती हैं जो हमारे दिलो-दिमाग में होती हैं। (लूका 6:45) इसलिए हमें अपना मन अच्छी बातों पर लगाना चाहिए, ऐसी बातों पर जो नेक हैं, साफ-सुथरी हैं, चाहने लायक और तारीफ के लायक हैं। (फिलिप्पियों 4:8) अच्छी बातों पर मन लगाने के लिए हमें सोच-समझकर मनोरंजन करना चाहिए और दोस्त बनाने चाहिए। (नीतिवचन 13:20) इसके अलावा, हमें बोलने से पहले सोचना चाहिए। वह इसलिए कि हमारी बातें या तो मरहम का काम कर सकती हैं या चोट पहुँचा सकती हैं। बाइबल में लिखा है, “बिना सोचे-समझे बोलना, तलवार से वार करना है, लेकिन बुद्धिमान की बातें मरहम का काम करती हैं।”—नीतिवचन 12:18.
-