-
यीशु के नाम से क्यों प्रार्थना करें?प्रहरीदुर्ग: यीशु के नाम से क्यों प्रार्थना करें?
-
-
बाइबल में यीशु को कई नाम और उपाधियाँ दी गयी हैं, जिनसे पता चलता है कि यहोवा ने उसे कितना ऊँचा पद दिया है। इनसे हमें यह भी पता चलता है कि यीशु ने पहले जो किया, आज जो वह कर रहा है और आगे जो करेगा, उससे हमें क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं। ( बक्स, “यीशु की अहम भूमिका” देखें।) सच में, यीशु को “वह नाम दिया [गया है] जो दूसरे हर नाम से महान है।”a स्वर्ग में और धरती पर सारा अधिकार उसे दिया गया है।—फिलिप्पियों 2:9; मत्ती 28:18.
-
-
यीशु के नाम से क्यों प्रार्थना करें?प्रहरीदुर्ग: यीशु के नाम से क्यों प्रार्थना करें?
-
-
a वाइन्स एक्सपॉज़िट्री डिक्शनरी ऑफ न्यू टेस्टामेंट वर्ड्स के मुताबिक “नाम” के लिए जो यूनानी शब्द इस्तेमाल हुआ है, उसका मतलब है “अधिकार, चरित्र, ओहदा, ताकत [और] शान।”
-