वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • शादीशुदा जोड़ों के लिए बुद्धि-भरी हिदायतें
    प्रहरीदुर्ग—2005 | मार्च 1
    • 15, 16. मसीही स्त्री किस तरह के गुणों से अपने अविश्‍वासी पति का दिल जीत सकती है?

      15 किस तरह के गुण पति का दिल जीत सकते हैं? ऐसे गुण जो एक मसीही स्त्री अपने अंदर सहज ही पैदा करेगी। पतरस कहता है: “तुम्हारा सिंगार दिखावटी न हो, अर्थात्‌ बाल गूंथने, और सोने के गहने, या भांति भांति के कपड़े पहिनना। बरन तुम्हारा छिपा हुआ और गुप्त मनुष्यत्व, नम्रता और मन की दीनता की अविनाशी सजावट से सुसज्जित रहे, क्योंकि परमेश्‍वर की दृष्टि में इसका मूल्य बड़ा है। और पूर्वकाल में पवित्र स्त्रियां भी, जो परमेश्‍वर पर आशा रखती थीं, अपने आप को इसी रीति से सवांरती और अपने अपने पति के आधीन रहती थीं। जैसे सारा इब्राहीम की आज्ञा में रहती और उसे स्वामी कहती थी: सो तुम भी यदि भलाई करो, और किसी प्रकार के भय से भयभीत न हो तो उस की बेटियां ठहरोगी।”—1 पतरस 3:3-6.

  • शादीशुदा जोड़ों के लिए बुद्धि-भरी हिदायतें
    प्रहरीदुर्ग—2005 | मार्च 1
    • 17. सारा कैसे मसीही पत्नियों के लिए बेहतरीन मिसाल है?

      17 ऊपर की आयतों में सारा का ज़िक्र किया गया है जो मसीही पत्नियों के लिए एक बेहतरीन मिसाल है, फिर चाहे उनके पति सच्चाई में हों या न हों। इसमें कोई शक नहीं कि सारा, इब्राहीम को अपना मुखिया मानती थी। यहाँ तक कि उसने मन में उसे “स्वामी” कहा। (उत्पत्ति 18:12, NHT) ऐसा करने से उसका दर्जा कम नहीं हुआ। यहोवा पर अपने पक्के विश्‍वास से सारा ने साफ ज़ाहिर किया कि वह आध्यात्मिक बातों में मज़बूत है। बेशक, वह ‘गवाहों के बड़े बादल’ का एक हिस्सा है जिनके विश्‍वास की मिसाल हमें उकसाती है कि हम ‘वह दौड़ जिस में हमें दौड़ना है, धीरज से दौड़ें।’ (इब्रानियों 11:11; 12:1) एक मसीही पत्नी के लिए सारा की मिसाल पर चलना कोई अपमान की बात नहीं है।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें