वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • कौन स्वर्ग जाएँगे?
    पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
    • मरने के बाद कितने लोग स्वर्ग जाएँगे?

      बाइबल में लिखा है कि 1,44,000 लोग स्वर्ग जाएँगे। (प्रकाशितवाक्य 7:4) प्रकाशितवाक्य 14:1-3 में प्रेषित यूहन्‍ना ने दर्शन में देखा कि “मेम्ना सिय्योन पहाड़ पर खड़ा है और उसके साथ एक लाख चवालीस हज़ार जन खड़े हैं।” इस दर्शन में यूहन्‍ना ने जिस ‘मेम्ने’ को देखा वह दोबारा ज़िंदा किया गया यीशु है। (यूहन्‍ना 1:29; 1 पतरस 1:19) “सिय्योन पहाड़” उस ऊँचे ओहदे को दर्शाता है जो स्वर्ग में यीशु और उसके साथ राज करनेवाले 1,44,000 जनों को मिला है।—भजन 2:6; इब्रानियों 12:22.

      यीशु के साथ राज करने के लिए ‘जिन्हें बुलाया गया और चुना गया’ है, उन्हें ‘छोटा झुंड’ कहा गया है। (प्रकाशितवाक्य 17:14; लूका 12:32) इससे पता चलता है कि यीशु के पूरे झुंड के सामने इस झुंड की गिनती बहुत कम है।—यूहन्‍ना 10:16.

  • कौन स्वर्ग जाएँगे?
    पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
    • गलतफहमी: प्रकाशितवाक्य की किताब में बतायी गयी 1,44,000 की संख्या सचमुच की संख्या नहीं बल्कि लाक्षणिक है।

      सच्चाई: प्रकाशितवाक्य में दी कुछ संख्याएँ लाक्षणिक हैं, मगर सभी नहीं। उदाहरण के लिए, इसमें “मेम्ने के बारह प्रेषितों के नाम” के बारे में बताया गया है। (प्रकाशितवाक्य 21:14) आइए ऐसे सबूत पर गौर करें जिससे पता चलता है कि 1,44,000 की गिनती लाक्षणिक नहीं बल्कि सचमुच की है।

      प्रकाशितवाक्य 7:4 में बतायी 1,44,000 की गिनती उन लोगों की है ‘जिन पर मुहर लगायी गयी है [या, स्वर्ग में जीने के लिए जिनकी आशा पक्की की गयी है]।’ इस आयत के आस-पास की आयतों में एक और समूह की बात की गयी है जिसे “बड़ी भीड़” कहा गया है। इसे “कोई आदमी गिन नहीं सकता” यानी इसकी संख्या अनगिनत है। इस “बड़ी भीड़” के लोगों को भी परमेश्‍वर की तरफ से उद्धार मिलेगा। (प्रकाशितवाक्य 7:9, 10) अगर 1,44,000 असल संख्या नहीं होती, तो इस समूह में और बड़ी भीड़ में फर्क कैसे पता चलता।a

      इसके अलावा, 1,44,000 लोगों के बारे में यह भी बताया गया है कि उन्हें “इंसानों में से . . . पहले फलों के नाते खरीद लिया गया है।” (प्रकाशितवाक्य 14:4) शब्द “पहले फलों” से पता चलता है कि सिर्फ कुछ ही लोग चुने गए हैं। इसलिए ये शब्द उन थोड़े लोगों पर सही बैठते हैं जो यीशु के साथ स्वर्ग से धरती पर रहनेवाले अनगिनत लोगों पर राज करेंगे।—प्रकाशितवाक्य 5:10.

      a उसी तरह, प्रोफेसर रॉबर्ट एल. थॉमस ने प्रकाशितवाक्य 7:4 में 1,44,000 की गिनती के बारे में कहा, “यह एक निश्‍चित संख्या है, जबकि 7:9 में बतायी बड़ी भीड़ के लोगों की संख्या अनगिनत है। अगर 1,44,000 की संख्या लाक्षणिक है, तो इस किताब की बाकी संख्याएँ भी सचमुच की नहीं।”—रेवलेशन 1-7: ऐन एक्सेजेटिकल कॉमेन्ट्री, पेज 474.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें