-
प्रकाशितवाक्य में परमेश्वर के दुश्मनों के नाश का संदेशप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2022 | मई
-
-
परमेश्वर के दुश्मनों की पहचान
सात सिरोंवाला जंगली जानवर
यह “समुंदर में से ऊपर” आता है और इसके सात सिर, दस सींग और दस मुकुट हैं। (प्रका. 13:1-4) यह अब तक आयी सभी सरकारों को दर्शाता है। इसके सात सिर सात विश्व शक्तियों को दर्शाते हैं, जो परमेश्वर के लोगों पर ज़ुल्म करते आए हैं (पैराग्राफ 6-8)
6. प्रकाशितवाक्य 13:1-4 में बताया सात सिरोंवाला जंगली जानवर कौन है?
6 सात सिरोंवाला जंगली जानवर कौन है? जैसा हमने पैराग्राफ 4 में जाना, दानियेल अध्याय 7 में चार अलग-अलग जानवरों के बारे में बताया गया है, जो अलग-अलग सरकारों को दर्शाते हैं। वहाँ लिखा है कि एक जानवर चीते जैसा है, दूसरा भालू जैसा, तीसरा शेर जैसा और चौथे जानवर के सिर पर दस सींग हैं। लेकिन प्रकाशितवाक्य 13:1-4 में बताया सात सिरोंवाला जंगली जानवर उन चारों जानवरों जैसा दिखता है। (पढ़िए।) उसका शरीर एक चीते जैसा है, उसके पैर भालू के पैरों जैसे हैं, उसका मुँह शेर के मुँह जैसा है और उसके दस सींग हैं। यह दिखाता है कि सात सिरोंवाला जंगली जानवर किसी एक सरकार को नहीं दर्शाता। प्रकाशितवाक्य में लिखा है कि यह जानवर “हर गोत्र और जाति और भाषा और राष्ट्र के लोगों पर” हुकूमत करता है। (प्रका. 13:7) इन सारी बातों से पता चलता है कि सात सिरोंवाला जंगली जानवर अब तक आयी सभी सरकारों को दर्शाता है।b—सभो. 8:9.
-
-
प्रकाशितवाक्य में परमेश्वर के दुश्मनों के नाश का संदेशप्रहरीदुर्ग (अध्ययन)—2022 | मई
-
-
b सात सिरोंवाले जंगली जानवर के दस सींग हैं, इससे भी पता चलता है कि यह जानवर सभी सरकारों को दर्शाता है। बाइबल में अकसर दस की संख्या पूर्णता को दर्शाती है।
-