वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • “तुम्हारे छुटकारे का वक्‍त पास आ रहा होगा”!
    प्रहरीदुर्ग—2015 | जुलाई 15
    • 16, 17. मेम्ने की शादी से पहले क्या होगा?

      16 जब सभी 1,44,000 मसीही स्वर्ग चले जाएँगे तब मेम्ने की शादी की आखिरी तैयारियाँ शुरू हो जाएँगी। (प्रका. 19:9) लेकिन इस खुशी के मौके से पहले कुछ और भी होगा। क्या? यह जानने के लिए याद कीजिए कि जब गोग परमेश्‍वर के लोगों पर हमला करेगा, उस वक्‍त कुछ अभिषिक्‍त मसीही धरती पर ही होंगे। (यहे. 38:16) उस वक्‍त परमेश्‍वर के लोग कैसा रवैया दिखाएँगे? वे बाइबल की यह हिदायत मानेंगे, “इस लड़ाई में तुम्हें लड़ना न होगा; . . . ठहरे रहना, और खड़े रहकर यहोवा की ओर से अपना बचाव देखना। मत डरो, और तुम्हारा मन कच्चा न हो।” (2 इति. 20:17) तब तक सभी अभिषिक्‍त मसीही स्वर्ग जा चुके होंगे। और तब स्वर्ग से गोग के हमले का जवाब दिया जाएगा। इस बारे में प्रकाशितवाक्य 17:14 कहता है कि परमेश्‍वर के लोगों के दुश्‍मन “मेम्ने के साथ लड़ेंगे, मगर मेम्ना उन पर जीत हासिल करेगा क्योंकि वह प्रभुओं का प्रभु और राजाओं का राजा है। और जो बुलाए गए और चुने हुए और विश्‍वासयोग्य जन उसके साथ हैं, वे भी जीत हासिल करेंगे।” इस तरह यीशु अपने 1,44,000 अभिषिक्‍त राजाओं के साथ मिलकर स्वर्ग से धरती पर परमेश्‍वर के लोगों को बचाएगा।

      17 यही लड़ाई हर-मगिदोन का युद्ध है जिससे यहोवा के पवित्र नाम की महिमा होगी। (प्रका. 16:16) उस समय, बकरी समान सभी लोगों को नाश कर दिया जाएगा। तब धरती पर दुष्टता का नामो-निशान नहीं रहेगा। मगर “बड़ी भीड़” हर-मगिदोन के युद्ध से बच निकलेगी। आखिरकार, प्रकाशितवाक्य की किताब में दर्ज़ सबसे अनोखी घटना घटेगी, मेम्ने की शादी! (प्रका. 21:1-4)d जितने लोग धरती पर बचेंगे, उन सबसे परमेश्‍वर खुश होगा, वह उन पर अपना प्यार लुटाएगा और उन्हें दरियादिली दिखाएगा। हम उस समय का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वाकई, मेम्ने की शादी की दावत क्या ही शानदार होगी!—2 पतरस 3:13 पढ़िए।

  • “तुम्हारे छुटकारे का वक्‍त पास आ रहा होगा”!
    प्रहरीदुर्ग—2015 | जुलाई 15
    • d कौन-सी घटना किसके बाद होगी, इस बारे कुछ जानकारी भजन 45 में भी दी गयी है। पहले, राजा युद्ध करता है और तब उसकी शादी होती है।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें