गीत 9
परमेश्वर यहोवा की स्तुति करो
1. जय क-रें, याह की जय क-रें!
उस-का नाम ऐ-लान हम क-रें।
जा ब-ता, है वो दिन क़-रीब
जब य-हो-वा सब-का न्याय क-रे।
याह ने प-ह-ना-या बे-टे को ताज
राज ह-वा-ले कि-या उस-के
ज़-रू-री है हर इं-साँ के लि-ए
कि बे-टे को क़-बूल क-रे!
(कोरस)
जय क-रें, याह की जय क-रें!
उस-की शान ब-ढ़ा-एँ हर ज-गह।
2. जय क-रें, याह की जय क-रें!
ऊँ-चे स्वर में हम जय क-रें!
हम तो धूल ते-री चौ-की की
पर न-गी-ना सम-झे तू ह-में।
तू है द-रि-या-दिल, तू है अ-ज़ीम
ते-रे हम पे ब-ड़े एह-सान।
ते-री र-ह-मत, व-फ़ा, मु-हब्-बत
क-रें हम ते-रा क्या ब-खान!
(कोरस)
जय क-रें, याह की जय क-रें!
उस-की शान ब-ढ़ा-एँ हर ज-गह।
(भज. 89:27; 105:1; यिर्म. 33:11 भी देखिए।)