वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • सेवा सभा की तालिका
    राज-सेवा—2004 | मार्च
    • सेवा सभा की तालिका

      मार्च 8 से शुरू होनेवाला सप्ताह

      गीत 9 (37)

      10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। हमारी राज्य सेवकाई से चुनिंदा घोषणाएँ। सबको याद दिलाइए कि वे अगले हफ्ते की सेवा सभा के लिए ‘उत्तम देश को देख’ यह नया ब्रोशर लाएँ। पेज 4 के सुझाव इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शन से दिखाइए कि जनवरी-मार्च की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का पहला सुझाव) और मार्च 15 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें।

      15 मि: बातचीत शुरू करने के लिए ट्रैक्ट इस्तेमाल करना। श्रोताओं के साथ चर्चा। गवाही देने में अकसर सबसे बड़ी मुश्‍किल होती है, बातचीत शुरू करना। घर-घर के प्रचार में, बिज़नॆस इलाकों में और सार्वजनिक जगहों पर, लोगों से बातचीत शुरू करने के लिए ट्रैक्ट इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ऐसे कुछ दो-तीन ट्रैक्ट पर थोड़े समय के लिए चर्चा कीजिए जो आपके इलाके के लोगों में दिलचस्पी जगा सकते हैं। ये ट्रैक्ट पेश करते वक्‍त शुरू में क्या कहा जा सकता है? उन पर छपी तसवीरों के बारे में क्या कहा जा सकता है? कुशलता से किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं? हर ट्रैक्ट के किसी एक पैराग्राफ की तरफ ध्यान खींचिए जिस पर दिलचस्पी दिखानेवालों के साथ चर्चा की जा सकती है। एक प्रदर्शन दिखाइए कि ट्रैक्ट का इस्तेमाल करके बातचीत कैसे शुरू की जा सकती है। प्रचारक को बताइए कि वह ट्रैक्ट के किसी एक पैराग्राफ पर थोड़े शब्दों में चर्चा करके आखिर में ज्ञान किताब पेश करे।

      20 मि: “यहोवा के सब भक्‍तो उस से प्रेम रखो!”a पैराग्राफ 3 पर चर्चा करते वक्‍त, श्रोताओं से पूछिए कि उन्होंने लोगों को स्मारक के लिए कैसे न्यौता दिया है।

      गीत 22 (130) और प्रार्थना।

      मार्च 15 से शुरू होनेवाला सप्ताह

      गीत 21 (191)

      10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। “स्मारक के लिए याद रखनेवाली बातें,” इस भाग के खास मुद्दों पर चर्चा कीजिए। घोषणा कीजिए कि स्मारक के सप्ताह में प्रहरीदुर्ग अध्ययन कब किया जाएगा।

      15 मि: स्मारक के मौसम में होनेवाली खास सेवा के बारे में ताज़ा जानकारी। सर्विस ओवरसियर, श्रोताओं के साथ चर्चा करेगा। बताइए कि सेवा के लिए कौन-से खास इंतज़ाम किए गए हैं। कुछ अच्छे अनुभव बताइए। जो भाई-बहन अप्रैल और मई में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकते हैं, उन्हें ऐसा करने का बढ़ावा दीजिए। फरवरी की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट में दिए कुछ मुद्दे बताइए।

      20 मि: ‘उत्तम देश को देख’ से फायदा पाइए। परमेश्‍वर के वचन को पढ़ने और उसके अध्ययन से फायदा पाने में यह ब्रोशर हमारी बहुत मदद कर सकता है। इसका अच्छा इस्तेमाल करने का एक खास तरीका है, इसके इंडैक्स का इस्तेमाल करना। यशायाह 63:1 पढ़िए जहाँ यहोवा के बारे में ऐसे बताया गया है मानो वह बोस्त्रा से आ रहा है। फिर सभी से कहिए कि वे ‘उत्तम देश’ के इंडैक्स में बोस्त्रा को ढूँढ़ें। पेज 34 पर दिए बक्स का इस्तेमाल करके समझाइए कि “ब्रोस्त्रा 11 ज11” का मतलब क्या है और इसके मुताबिक नक्शे में बोस्त्रा और एदोम को ढूँढ़िए। इंडैक्स का इस्तेमाल करके पता कीजिए कि यीशु, यरूशलेम से किस रास्ते से सूखार गया था। (यूह. 4:3-5) इसी तरह, बेतहसदा का कुंड भी ढूँढ़िए। (यूह. 5:1-3) परमेश्‍वर की सेवा स्कूल की हफ्ते की बाइबल पढ़ाई से एक-दो और जगहों के नाम चुनिए। श्रोताओं से पूछिए कि ब्रोशर में ये जगहें कहाँ पायी जा सकती हैं और हमें नक्शों में खोजबीन करने से कैसे फायदा होगा। ब्रोशर में दिए कुछ नक्शों की खासियतों के बारे में चंद बातें कहिए और बताइए कि उनमें किस समय की जगहें दिखायी गयी हैं। पेज 18-19 के नक्शे में बाइबल की सबसे ज़्यादा जगहें दिखायी गयी हैं। ‘उत्तम देश को देख’ ब्रोशर का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए सबको उकसाइए।

      गीत 5 (46) और प्रार्थना।

      मार्च 22 से शुरू होनेवाला सप्ताह

      गीत 21 (191)

      10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। अकाउंट्‌स रिपोर्ट। सभी को याद दिलाइए कि रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए—2004 और 2004 कैलेंडर में मार्च 30–अप्रैल 4 तक, स्मारक के लिए दी गयी बाइबल पढ़ाई की तालिका का पालन करें।

      15 मि: “परमेश्‍वर से मिलनेवाली बुद्धि—सबसे अनमोल।”b अगर समय हो तो, लेख में ज़िक्र की गयी आयतों पर श्रोताओं से सवाल कीजिए।

      20 मि: “घुड़सवारों की एक फौज, जिसमें आप भी शामिल हैं।”c अगर समय हो तो उन आयतों पर भी चर्चा कीजिए जिनका सिर्फ ज़िक्र किया गया है।

      गीत 17 (187) और प्रार्थना।

      मार्च 29 से शुरू होनेवाला सप्ताह

      गीत 18 (162)

      10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ। प्रचारकों को याद दिलाइए कि वे मार्च की प्रचार की रिपोर्ट डालें। अप्रैल की साहित्य पेशकश बताइए। पेज 4 पर दिए सुझावों का इस्तेमाल करके दिखाइए कि जनवरी-मार्च की सजग होइए! (पत्रिकाएँ पेश करने के कॉलम का तीसरा सुझाव) और अप्रैल 1 की प्रहरीदुर्ग कैसे पेश करें।

      15 मि: सन्‌ 2004 की इयरबुक का अच्छा इस्तेमाल कीजिए। भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। ‘शासी निकाय से आया खत,’ इसकी कुछ खास बातें, दुनिया भर से मिली रिपोर्ट के खास आँकड़े और विश्‍वास मज़बूत करनेवाले कुछ अनुभव बताइए। सबको बढ़ावा दीजिए कि वे साल के दौरान, पूरी किताब पढ़ें।

      20 मि: सच्चाई परिवारों को एकता में बाँधती है। भाषण और श्रोताओं के साथ चर्चा। दिलचस्पी रखनेवाले कुछ लोग अकसर इसलिए यहोवा की सेवा करने से झिझकते हैं क्योंकि उनके परिवार के सदस्य उनका विरोध करते हैं। इन पत्रिकाओं में दिए कुछ अनुभव बताने के लिए श्रोताओं से कहिए: जनवरी 1, 2002 की प्रहरीदुर्ग, पेज 14-15; दिसंबर 1, 2000 की प्रहरीदुर्ग, पेज 8; सितंबर 1, 1999 की प्रहरीदुर्ग, पेज 32; जनवरी 1, 1999 की प्रहरीदुर्ग, पेज 4; और मार्च 8, 1998 की सजग होइए!, पेज 31. यह बात ज़ोर देकर समझाइए कि अगर परिवार का एक सदस्य भी बाइबल के उसूलों के मुताबिक चले तो पारिवारिक ज़िंदगी में सुधार आता है।

      गीत 22 (130) और प्रार्थना।

      अप्रैल 5 से शुरू होनेवाला सप्ताह

      गीत 3 (32)

      10 मि: कलीसिया की घोषणाएँ।

      20 मि: शारीरिक स्वच्छता, हमारे बारे में सही छाप छोड़ती है। जून 1, 2002 की प्रहरीदुर्ग के पेज 19-21 से भाषण दीजिए। एक प्रदर्शन दिखाइए जिसमें एक प्राचीन, एक पायनियर को सिखाता है कि माँग ब्रोशर के पाठ 9 के पैराग्राफ 5 पर चर्चा करते वक्‍त, एक बाइबल विद्यार्थी को कैसे व्यवहार-कुशलता से समझाया जा सकता है कि अपने घर और आस-पास की जगह को साफ-सुथरा रखना ज़रूरी है।

      15 मि: कुछ ऐसे अनुभव बताइए जो भाई-बहनों को स्मारक समारोह के सिलसिले में और मार्च में ज़्यादा सेवा करने से मिले हैं।

      गीत 2 (15) और प्रार्थना।

  • नवंबर की सेवा रिपोर्ट
    राज-सेवा—2004 | मार्च
    • नवंबर की सेवा रिपोर्ट

      औ. औ. औ. औ.

      संख्या: घंटे पत्रि. पु.भें. बा.अध्य.

      स्पे. पाय. 9 91.0 40.8 39.6 4.8

      पाय. 819 59.3 18.4 23.5 4.5

      ऑक्ज़.पाय. 392 53.3 14.9 15.1 2.4

      प्रका. 21,559 7.8 2.8 2.7 0.5

      कुल 22,779

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें