-
दानिय्येल की किताब और आपकी ज़िंदगीदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
उन सभी लोगों को ढेरों आशीषें मिलेंगी जो परमेश्वर की सेवा करना चाहते हैं।—दानिय्येल 2:44; 7:13, 14, 22.
17, 18. (क) दानिय्येल की किताब का गहराई से अध्ययन करने से हमारा विश्वास कैसे मज़बूत होगा? (ख) दानिय्येल की भविष्यवाणी की इस किताब का अध्ययन करने से पहले किन सबूतों को जाँचने की ज़रूरत है और क्यों?
17 हम यहोवा के कितने एहसानमंद हैं कि उसने भविष्य की जानकारी को सिर्फ अपने तक ही नहीं रखा बल्कि वह ‘भेदों को प्रगट करता है।’ (दानिय्येल 2:28) दानिय्येल की किताब की एक-एक भविष्यवाणी का गहरा अध्ययन करने के साथ-साथ परमेश्वर के वायदों में हमारा भरोसा भी बढ़ता जाएगा। हमें इस बात का और भी ज़्यादा यकीन होता जाएगा कि एकदम सही वक्त पर परमेश्वर अपना मकसद ज़रूर पूरा करेगा और ठीक उसी तरीके से करेगा जैसा उसने ठाना है।
18 दानिय्येल की किताब का खुले दिमाग से अध्ययन करने से हमारा विश्वास और भी बढ़ता जाएगा। लेकिन इससे पहले कि हम इस किताब का गहराई से अध्ययन करें, हमें उन सबूतों को जाँचने की ज़रूरत है जिनसे साबित होगा कि यह किताब वाकई भरोसे के लायक है या नहीं। क्योंकि कुछ आलोचकों ने दानिय्येल की किताब पर यह इलज़ाम लगाया है कि इसमें पायी जानेवाली भविष्यवाणियाँ, घटनाओं के पूरा होने के बाद लिखी गई हैं। क्या शक करनेवाले इन लोगों का यह दावा सच्चा है? अगला अध्याय इसका जवाब देगा।
आपने क्या समझा?
• क्यों कहा जा सकता है कि दानिय्येल की किताब हमारे ज़माने के लिए है?
• दानिय्येल और उसके साथी बाबुल के शाही काम-काज में कैसे दाखिल हुए?
• बाबुल में दानिय्येल को कौन-सी भारी ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी?
• हमें दानिय्येल की भविष्यवाणी पर क्यों ध्यान देना चाहिए?
[पेज 4 पर बड़ी तसवीर दी गयी है]
[पेज 11 पर बड़ी तसवीर दी गयी है]
-
-
दानिय्येल की किताब—कठघरे मेंदानिय्येल की भविष्यवाणी पर ध्यान दें!
-
-
[पेज 12 पर बड़ी तसवीर दी गयी है]
-