हफ्ते के बीच होनेवाली सभाओं में फेरबदल
3 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते से मंडली बाइबल अध्ययन का समय 25 मिनट से बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया है। जो भाई यह भाग लेगा, वह शुरू के एक मिनट में पिछली बार अध्ययन की गयी जानकारी पर दोबारा गौर करेगा। सेवा सभा का समय भी बदलकर 35 मिनट से 30 मिनट कर दिया गया है। घोषणाओं के लिए अलग-से कोई भाग नहीं होगा। इसके बजाय, अगर कोई घोषणा है तो उसे सेवा सभा के पहले भाग की शुरूआत में कर देना चाहिए। ज़्यादातर मौकों पर शायद ही कोई घोषणा ज़रूरी हो। यह भी बताने की ज़रूरत नहीं कि सभा में कौन-कौन-से भाग पेश किए जाएँगे। प्रचार सेवा, राज-घर की सफाई और दूसरी मंडली से मिले प्यार के बारे में घोषणा नहीं की जानी चाहिए। (राज-सेवा 10/08 पेज 1, पैरा. 4) अगर कोई लंबी घोषणा करनी है, तो अच्छा होगा कि इस बारे में सेवा सभा में भाग पेश करनेवाले भाइयों को पहले से इत्तला कर दी जाए, ताकि वे अपने-अपने भाग का समय कम कर सकें।