बाइबल अध्ययन में पूरा-पूरा हिस्सा लेने के लिए परिवार के सदस्य कैसे सहयोग देते हैं
1 बाइबल की सच्चाई, एक परिवार में खुशी लाती है और उसे जीने का एक मकसद भी देती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि परिवार, यहोवा की सेवा में अपने आप कामयाब हो जाएगा। उसे आध्यात्मिक रूप से मज़बूत बनाने में समय और कड़ी मेहनत लगती है। इसके लिए ज़रूरी है कि परिवार के सभी सदस्य कंधे-से-कंधा मिलाकर काम करें। यह लेख इस बात पर ज़ोर देगा कि वे कैसे साथ मिलकर अध्ययन करने की अच्छी आदतें डालने में सहयोग दे सकते हैं।
2 रोज़ बाइबल पढ़ने के ज़रिए: नीतिवचन 24:5 कहता है कि “ज्ञानी जन अधिक शक्तिमान होता है।” हर रोज़ परमेश्वर का वचन पढ़ने से एक व्यक्ति को ज्ञान मिलता है जो उसे अंदरूनी ताकत देता है। इसकी मदद से वह आध्यात्मिक तौर पर मज़बूत बना रहता है और शैतान के हमलों का मुकाबला कर पाता है। (भज. 1:1, 2) क्या आपका परिवार मिलकर रोज़ बाइबल पढ़ता है? परमेश्वर की सेवा स्कूल के साल-भर के कार्यक्रम में, हर हफ्ते की बाइबल पढ़ाई का भाग दिया जाता है। यह भाग पढ़ने के लिए परिवार को हर दिन सिर्फ दस मिनट निकालने की ज़रूरत है। ऐसा समय चुनिए जब पूरा परिवार मिलकर बाइबल पढ़ सके और रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए पुस्तिका से दिन के वचन पर चर्चा कर सके। जैसे, नाश्ते के वक्त, रात का खाना खाने के बाद या सोने से पहले। इसे अपने परिवार की दिनचर्या का हिस्सा बनाइए।
3 हर हफ्ते मिलकर अध्ययन करने के ज़रिए: पारिवारिक उपासना की शाम एक परिवार के लिए हफ्ते का खास मौका होना चाहिए। इस इंतज़ाम में सहयोग देना परिवार के हर सदस्य की ज़िम्मेदारी है और सभी को पूरे जोश के साथ इसमें हिस्सा लेना चाहिए। परिवार का मुखिया, अपने परिवार की ज़रूरतों का ध्यान रखकर तय करेगा कि अध्ययन के लिए कौन-सा विषय चुनना है, किस दिन, किस समय और कितनी देर तक अध्ययन करना है। हफ्ते-भर किए जानेवाले कामों में पारिवारिक अध्ययन को पहली जगह दीजिए। कम अहमियत रखनेवाली बातों को इसके आड़े आने मत दीजिए।—फिलि. 1:10, 11.
4 एक पिता पारिवारिक अध्ययन के दौरान फोन बंद करके रखता था क्योंकि अकसर उसके काम से जुड़े फोन घर पर आते थे। अगर ग्राहक घर पर आ जाते, तो वह उन्हें भी अध्ययन में बैठने के लिए कहता या अध्ययन खत्म होने तक उन्हें इंतज़ार करने के लिए कहता। पिता ने ठान लिया था कि वह अपने पारिवारिक अध्ययन में कोई भी रुकावट नहीं आने देगा। इस बात का उसके बच्चों पर अच्छा असर हुआ। और जहाँ तक उसकी बिज़नेस की बात है, वह बढ़ता गया।
5 कितना अच्छा लगता है जब परिवार के सदस्य आध्यात्मिक कामों में एक-दूसरे का साथ देते हैं! पारिवारिक बाइबल अध्ययन में पूरा-पूरा हिस्सा लेने के लिए अगर हम लगातार कोशिश करें, तो यहोवा ज़रूर हम पर आशीषें बरसाएगा।—भज. 1:3.