वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • “मैं उसका दुःख अच्छी तरह जानता हूँ”
    प्रहरीदुर्ग—2009 | जुलाई 1
    • पवित्र परमेश्‍वर का मूसा से बात करने की एक खास वजह थी। परमेश्‍वर ने कहा: “मैंने मिस्र में रहने वाली अपनी प्रजा की दयनीय दशा देखी और अत्याचारियों से मुक्‍ति के लिए उसकी पुकार सुनी है। मैं उसका दुःख अच्छी तरह जानता हूँ।” (वचन 7, बुल्के बाइबिल) जी हाँ, परमेश्‍वर ने अपने लोगों के दुख न सिर्फ देखे और उनकी दुहाई सुनी, बल्कि उनकी तड़प देखकर वह खुद भी तड़प उठा। गौर कीजिए कि परमेश्‍वर ने यूँ कहा: “मैं उसका दुःख अच्छी तरह जानता हूँ।” “दुःख अच्छी तरह जानता हूँ,” शब्दों के बारे में एक किताब कहती है: “ये शब्द निजी भावनाओं, कोमलता और करुणा को दर्शाते हैं।” यहोवा के इन शब्दों से ज़ाहिर होता है कि वह ऐसा परमेश्‍वर है, जिसे दूसरों की बड़ी फिक्र और परवाह रहती है।

      तो ऐसी भावनाओं से सराबोर परमेश्‍वर अब क्या करता? उसने सिर्फ दया भरी निगाह से उन्हें देखा ही नहीं और न ही सिर्फ करुणा से उनकी सुनी, बल्कि उसके दिल ने उसे उनकी खातिर कदम उठाने को उभारा। उसने फैसला किया कि वह अपने लोगों को मिस्र से छुड़ाकर उस “देश में” ले जाएगा, “जिस में दूध और मधु की धारा बहती है।” (आयत 8) अपने इस मकसद को अंजाम देने के लिए उसने मूसा को यह आज्ञा दी: “मेरी इस्राएली प्रजा को मिस्र से निकाल” ला। (आयत 10) मूसा उसकी आज्ञा के मुताबिक ई.पू. 1513 में इसराएलियों को मिस्र से छुड़ा लाया।

      यहोवा आज भी बदला नहीं है। उसके उपासक इस बात का भरोसा रख सकते हैं कि वह उनकी दुख-तकलीफें देखता और उनकी दुहाई सुनता है। वह अपने लोगों की पीड़ा को बखूबी समझता है। मगर हमारा कोमल परमेश्‍वर यहोवा अपने भक्‍तों के लिए सिर्फ करुणा महसूस ही नहीं करता, बल्कि वह अपने लोगों की खातिर कदम भी उठाता है, ‘क्योंकि उसे उनकी परवाह’ है।—1 पतरस 5:7.

  • क्या आप चाहते हैं कि कोई आकर आपसे मिले?
    प्रहरीदुर्ग—2009 | जुलाई 1
    • क्या आप चाहते हैं कि कोई आकर आपसे मिले?

      दुःख-तकलीफों से भरी इस दुनिया में भी आप सच्ची खुशी पा सकते हैं। मगर इसके लिए आपको जानना होगा कि परमेश्‍वर और उसके राज्य के बारे में बाइबल क्या कहती है और इंसानों के लिए परमेश्‍वर का मकसद क्या है। अगर आप इसके बारे में ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं या चाहते हैं कि कोई आपके घर आकर आपके साथ मुफ्त में बाइबल अध्ययन करे, तो कृपया पेज 2 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर यहोवा के साक्षियों को लिखिए।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें