वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • राज-घर को अच्छी हालत में रखने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 26

      राज-घर को अच्छी हालत में रखने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

      एस्टोनिया में यहोवा के साक्षी अपने राज-घर की साफ-सफाई कर रहे हैं

      एस्टोनिया

      ज़िम्बाबवे में यहोवा के साक्षी अपने राज-घर की साफ-सफाई कर रहे हैं

      ज़िम्बाबवे

      मंगोलिया में यहोवा का एक साक्षी राज-घर के रख-रखाव में हिस्सा ले रहा है

      मंगोलिया

      प्यूर्टो रिक में यहोवा का एक साक्षी राज-घर की रंगाई-पुताई कर रहा है

      प्यूर्टो रिको

      परमेश्‍वर का पवित्र नाम यहोवा के साक्षियों के हर राज-घर से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस इमारत को साफ-सुथरा, सुंदर और अच्छी हालत में रखना न सिर्फ हमारे लिए एक सम्मान है, बल्कि यह हमारी पवित्र उपासना का एक अहम हिस्सा भी है। इस काम में हम सब हाथ बँटा सकते हैं।

      सभा के बाद हलकी सफाई करने के लिए आगे आइए। हर सभा के बाद, भाई-बहन खुशी-खुशी राज-घर की हलकी सफाई करते हैं, ताकि राज-घर साफ-सुथरा रहे। हफ्ते में एक बार राज-घर को और अच्छी तरह साफ किया जाता है। इस सफाई की देखरेख एक प्राचीन या सहायक सेवक करता है और आम तौर पर सफाई के लिए जो सूची होती है, उसमें देखकर वह बताता है कि क्या-क्या किया जाना है। भाई-बहन ज़रूरत के हिसाब से मदद करते हैं। जैसे वे झाड़ू-पोंछा लगाते हैं, फर्नीचरों से धूल पोंछते हैं, कुर्सियों को सही जगह पर रखते हैं, टॉयलेट की सफाई करते हैं, खिड़कियाँ और शीशे साफ करते हैं, कूड़ा फेंकते हैं, बाहर की सफाई करते हैं और पेड़-पौधों को पानी देते हैं। साल में कम-से-कम एक बार राज-घर की महा सफाई होती है यानी उसे अंदर-बाहर अच्छी तरह साफ किया जाता है। सफाई के छोटे-मोटे कामों में अपने बच्चों को शामिल करने से हम उन्हें अपनी उपासना की जगह का आदर करना सिखाते हैं।—सभोपदेशक 5:1.

      ज़रूरी मरम्मत करने में हाथ बँटाइए। हर साल राज-घर का अंदर-बाहर से अच्छी तरह जायज़ा लिया जाता है। इसकी बिनाह पर राज-घर का नियमित तौर पर रख-रखाव किया जाता है ताकि यह सही हालत में रहे और बेवजह के खर्च से बचा जा सके। (2 इतिहास 24:13; 34:10) राज-घर अगर साफ-सुथरा और सही हालत में हो, तभी वह इस योग्य ठहरता है कि हम वहाँ अपने परमेश्‍वर की उपासना कर सकें। राज-घर के रख-रखाव में हाथ बँटाने से हम दिखाते हैं कि हम यहोवा से प्यार करते हैं और अपनी उपासना की जगह की कदर करते हैं। (भजन 122:1) इतना ही नहीं, इसका हमारे आस-पड़ोस के लोगों पर भी अच्छा असर होता है।—2 कुरिंथियों 6:3.

      • हमें क्यों अपनी उपासना की जगह के रख-रखाव में लापरवाह नहीं होना चाहिए?

      • राज-घर को साफ-सुथरा रखने के लिए क्या इंतज़ाम किए जाते हैं?

  • राज-घर की लाइब्रेरी से हमें क्या फायदा हो सकता है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 27

      राज-घर की लाइब्रेरी से हमें क्या फायदा हो सकता है?

      एक आदमी राज-घर के लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर रहा है

      इसराइल

      यहोवा का एक साक्षी एक जवान आदमी को खोजबीन करने में मदद कर रहा है

      चेक रिपब्लिक

      एक छोटी लडकी गीत ब्रेशर में अपना नाम लिख रही है

      बेनिन

      एक आदमी वॉचटावर लाइब्रेरी का खोजबीन के लिए इस्तेमाल कर रहा है

      केमन द्वीप-समूह

      क्या आप बाइबल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए कुछ खोजबीन करना चाहेंगे? क्या आप बाइबल की किसी आयत, या उसमें बताए किसी इंसान या जगह या चीज़ के बारे में और जानने की इच्छा रखते हैं? या क्या आपके मन में यह सवाल उठा है कि आप जिस परेशानी से गुज़र रहे हैं, उससे निपटने में परमेश्‍वर का वचन आपकी मदद कर सकता है या नहीं? अगर ऐसी बात है, तो क्यों न आप राज-घर की लाइब्रेरी का इस्तेमाल करें?

      इसमें कई साहित्य उपलब्ध हैं, जो खोजबीन करने में मदद देते हैं। हो सकता है कि यहोवा के साक्षियों के जितने भी साहित्य आपकी भाषा में उपलब्ध हैं, वे सारे आपके पास न हों। मगर हाल में प्रकाशित लगभग सभी साहित्य आपको राज-घर की लाइब्रेरी में मिलेंगे। इनके अलावा, लाइब्रेरी में शायद बाइबल के अलग-अलग अनुवाद, एक अच्छा शब्दकोश और खोजबीन के लिए मददगार कुछ दूसरी किताबें भी उपलब्ध हों। आप सभा से पहले या बाद में बेझिझक लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके राज-घर में कंप्यूटर है, तो उसमें वॉचटावर लाइब्रेरी भी होगी। यह एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसमें आपको हमारे ढेर सारे साहित्य मिलेंगे। इसमें एक सर्च फीचर है जिसकी मदद से आप आसानी-से किसी भी विषय, शब्द या शास्त्र वचन पर खोजबीन कर सकते हैं।

      हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा के विद्यार्थियों के लिए यह फायदेमंद है। अपने विद्यार्थी भाग की तैयारी करते वक्‍त आप राज-घर की लाइब्रेरी का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लाइब्रेरी की देखरेख का ज़िम्मा मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा निगरान का होता है। वह इस बात का ध्यान रखता है कि लाइब्रेरी में नए-से-नए प्रकाशन उपलब्ध हों और उन्हें तरतीब से रखा जाए। स्कूल निगरान या आपका बाइबल शिक्षक दिखा सकता है कि जो जानकारी आप चाहते हैं, उसकी खोजबीन कैसे करें। लेकिन लाइब्रेरी की किताबें राज-घर में इस्तेमाल करने के लिए होती हैं, उन्हें बाहर नहीं ले जाना चाहिए। इन किताबों का इस्तेमाल हमें ध्यान से करना चाहिए और इनमें कोई निशान नहीं लगाना चाहिए, न ही कुछ लिखना चाहिए।

      बाइबल बताती है कि “परमेश्‍वर का ज्ञान” पाने के लिए हमें उसे ऐसे ढूँढ़ना होगा मानो हम “छिपे हुए खज़ाने” को खोज रहे हों। (नीतिवचन 2:1-5) यह खोज शुरू करने में राज-घर की लाइब्रेरी आपकी मदद कर सकती है।

      • राज-घर की लाइब्रेरी में कौन-से साहित्य उपलब्ध हैं, जो खोजबीन करने में आपकी मदद कर सकते हैं?

      • लाइब्रेरी का बेहतरीन इस्तेमाल करने में कौन आपकी मदद कर सकता है?

      ज़्यादा जानिए

      अगर आप खुद की लाइब्रेरी बनाना चाहते हैं, तो देखिए कि साहित्य काउंटर पर कौन-से साहित्य उपलब्ध हैं। आपका बाइबल शिक्षक सुझाव दे सकता है कि पहले आपको कौन-से साहित्य लेने चाहिए।

  • हमारी वेबसाइट पर क्या जानकारी मिल सकती है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 28

      हमारी वेबसाइट पर क्या जानकारी मिल सकती है?

      एक औरत लैपटॅप पर खोजबीन कर रही है

      फ्राँस

      एक परिवार कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहा है

      पोलैंड

      एक औरत ऑनलाइन साइन लैंग्वेज की एक वीडियो देख रही है

      रूस

      यीशु मसीह ने अपने चेलों से कहा: “तुम्हारी रौशनी लोगों के सामने चमके ताकि वे तुम्हारे भले काम देखकर स्वर्ग में रहनेवाले तुम्हारे पिता की महिमा करें।” (मत्ती 5:16) ऐसा करने के लिए हम आज की टेक्नॉलजी का पूरा-पूरा फायदा उठा रहे हैं। इनमें से एक है इंटरनेट। हमारी वेबसाइट jw.org पर हमारे, यानी यहोवा के साक्षियों के विश्‍वास और कामों के बारे में जानकारी दी गयी है। इस वेबसाइट पर आप क्या देख सकते हैं?

      बाइबल से उन सवालों के जवाब, जो आम तौर पर पूछे जाते हैं। इस वेबसाइट पर आपको कुछ अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जो लोग अकसर पूछते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ ट्रैक्ट जैसे क्या दुख-तकलीफें कभी खत्म होंगी? और सुखी परिवार का राज़ क्या है? इस वेबसाइट पर 600 से भी ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर आपको 130 से भी ज़्यादा भाषाओं में नयी दुनिया अनुवाद बाइबल भी मिलेगी। साथ ही, ऐसी किताबें-पत्रिकाएँ भी जो बाइबल का अध्ययन करने में आपकी मदद कर सकती हैं, जैसे कि बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब और प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं के नए अंक। इनमें से कई प्रकाशनों को इस वेबसाइट पर पढ़ा या सुना जा सकता है। या फिर इन्हें MP3, PDF या EPUB (इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन) जैसे अलग-अलग फॉरमैट में डाउनलोड किया जा सकता है। आप चाहें तो दिलचस्पी रखनेवाले किसी व्यक्‍ति को उसकी भाषा में हमारे साहित्य के कुछ पन्‍ने प्रिंट करके भी दे सकते हैं। इसके अलावा, कई साइन लैंग्वेज में वीडियो प्रकाशन भी उपलब्ध हैं। आप अपने लिए नाटक के अंदाज़ में बाइबल पढ़ाई, बाइबल ड्रामा और दिल छू लेनेवाला संगीत डाउनलोड कर सकते हैं और फुरसत के पलों में इनका मज़ा ले सकते हैं।

      यहोवा के साक्षियों के बारे में सही-सही जानकारी। पूरी दुनिया में हो रहे हमारे काम, यहोवा के साक्षियों से जुड़ी घटनाएँ और हमारे राहत काम के बारे में ताज़ा-तरीन खबरें और वीडियो क्लिप भी हमारी वेबसाइट पर डाले जाते हैं। आपको आनेवाले अधिवेशनों की सूचना और हमारे किसी शाखा दफ्तर से संपर्क करने की जानकारी भी इस वेबसाइट पर मिल सकती है।

      इन तरीकों से हम दुनिया के कोने-कोने तक सच्चाई की रौशनी फैला रहे हैं। हर महाद्वीप में, यहाँ तक कि अंटार्कटिका जैसे अलग-थलग इलाके में भी लोगों तक खुशखबरी पहुँच रही है। हमारी दुआ है कि दुनिया के हर हिस्से में “यहोवा का वचन तेज़ी से फैलता जाए” और इससे परमेश्‍वर की महिमा हो।—2 थिस्सलुनीकियों 3:1.

      • किस तरह वेबसाइट jw.org और भी लोगों को बाइबल सच्चाई सीखने में मदद दे रही है?

      • आप हमारी वेबसाइट पर किस बारे में जानकारी हासिल करना चाहेंगे?

      एक बात का ध्यान रखिए:

      हमारे विरोधियों ने कुछ ऐसी इंटरनेट साइट शुरू की हैं, जिनमें वे हमारे संगठन के बारे झूठी खबरें फैलाते हैं। उनका मकसद होता है, लोगों को यहोवा की सेवा करने से रोकना। हमें ऐसी साइट से दूर रहना चाहिए।—भजन 1:1; 26:4; रोमियों 16:17.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें