पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 106-109
“यहोवा का धन्यवाद करो”
इसराएली जल्द ही यहोवा के कामों को क्यों भूल गए?
उन्होंने यहोवा पर से अपना ध्यान हटा दिया और अपनी ख्वाहिशें पूरी करने में लग गए
हम यहोवा के एहसानमंद कैसे रह सकते हैं?
उन सब आशीषों के बारे में सोचिए, जिनके लिए आप यहोवा के शुक्रगुज़ार हैं
भविष्य में जो आशीषें मिलनेवाली हैं, उन पर मनन कीजिए
यहोवा ने आपको जो आशीषें दी हैं, उनके लिए खास तौर पर उसका धन्यवाद कीजिए