जीएँ मसीहियों की तरह
मैं अगली बार कब सहयोगी पायनियर सेवा कर सकता हूँ?
यहेजकेल ने मंदिर का जो दर्शन देखा, उससे पता चलता है कि यहोवा के लोग खुशी से उसे भेंट चढ़ाएँगे। हममें से हरेक परमेश्वर को तारीफ का बलिदान कैसे चढ़ा सकता है?—इब्र 13:15, 16.
एक बढ़िया तरीका है, सहयोगी पायनियर सेवा करना। सन् 2018 के सेवा साल में ऐसे कई महीने हैं जिनमें पाँच शनिवार या रविवार हैं। इससे खासकर उन प्रचारकों को फायदा होगा जो नौकरी करते हैं और सिर्फ शनिवार-रविवार के दिन प्रचार कर पाते हैं। इसके अलावा, मार्च और अप्रैल के दौरान और सर्किट निगरान के दौरे के महीने में प्रचारक चाहें तो 30 या 50 घंटे की सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं।
अगर हमारे हालात हमें सहयोगी पायनियर सेवा करने की इजाज़त न दें, तो हम क्या कर सकते हैं? हम प्रचार में ज़्यादा घंटे बिता सकते हैं या सिखाने का अपना हुनर बढ़ा सकते हैं। हमारे हालात चाहे जैसे भी हों, यहोवा के लिए हमारा प्यार हमें उभारेगा कि हम 2018 के सेवा साल में उसे अपना भरसक दें।—हो 14:2.
मैं सबीना हरनैनडेज़ जैसा जोश कैसे दिखा सकता हूँ?
यहोवा साथ हो तो कोई भी बात नामुमकिन नहीं वीडियो देखिए और फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
यहोवा की सेवा में ज़्यादा करने के लिए क्या बात सबीना को उभारती है?
सबीना की मिसाल किस तरह आपका हौसला बढ़ाती है?
सन् 2018 के सेवा साल के दौरान आप किन महीनों में सहयोगी पायनियर सेवा कर सकते हैं?