जीएँ मसीहियों की तरह
अपने बच्चों को यीशु के पीछे चलना सिखाइए
मसीही माता-पिताओं को सबसे ज़्यादा खुशी तब होती है, जब वे देखते हैं कि उनके बच्चे ‘खुद से इनकार कर रहे हैं और अपना यातना का काठ उठाए यीशु के पीछे चल रहे हैं।’ (मर 8:34; 3यूह 4) माता-पिता अपने बच्चों को कैसे सिखा सकते हैं कि वे यीशु के पीछे चलें, अपनी ज़िंदगी यहोवा को समर्पित करें और बपतिस्मा लें? माता-पिता कैसे जान सकते हैं कि बच्चे बपतिस्मा लेने के लिए तैयार हैं या नहीं?
यहोवा की इच्छा पूरी करने के लिए संगठित किताब के पेज 165-166 पर दिया लेख “मसीही माता-पिताओं के लिए संदेश” पढ़िए और फिर नीचे दिए गए सवालों पर गौर कीजिए: