जीएँ मसीहियों की तरह
मैं उड़ाऊ बेटा था
मैं उड़ाऊ बेटा था—मेरोस विलयम संडे की ज़ुबानी नाम का लेख पढ़िए (सज 12/06 पेज 13-15, अँग्रेज़ी), फिर नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
मेरोस कैसे धीरे-धीरे यहोवा से दूर चला गया?
भाई और बहन संडे ने कैसे माता-पिता होने का फर्ज़ अच्छी तरह निभाया?
इस जीवन-कहानी से आपने क्या सीखा . . .
‘हर हाल में अमीर बनने’ की चाहत के बारे में (1ती 6:9, 10)?
बुरी संगति के बारे में?
प्रार्थना करने के बारे में?
पश्चाताप और माफी के बारे में?