पाएँ बाइबल का खज़ाना | यूहन्ना 15-17
“तुम दुनिया के नहीं हो”
यीशु ने दुनिया पर जीत हासिल की, क्योंकि वह किसी भी मामले में दुनिया की तरह नहीं बना
यीशु के चेलों को हिम्मत से काम लेना होगा, तभी वे अपने आस-पास के दुनियावी लोगों की सोच नहीं अपनाएँगे और उनके जैसे काम नहीं करेंगे और दूषित नहीं होंगे
यीशु ने दुनिया पर कैसे जीत हासिल की, इस बात पर मनन करने से हमें उसकी मिसाल पर चलने की हिम्मत मिलेगी