पाएँ बाइबल का खज़ाना | 1 थिस्सलुनीकियों 1-5
“एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहो और एक-दूसरे को मज़बूत करते रहो”
हर एक मसीही दूसरों का हौसला बढ़ा सकता है। मिसाल के लिए, खराब सेहत या दूसरी परेशानियों की वजह से शायद हम “कड़ा संघर्ष करते हुए” सभाओं में जाते हों और लोगों को प्रचार करते हों, मगर हमें देखकर भाई-बहनों का हौसला बढ़ता है। (1थि 2:2, फु.) इसके अलावा अगर हम पहले से सोचें और थोड़ी खोजबीन करें कि हम किसी निराश भाई या बहन से क्या कहेंगे, तो हम उन्हें अपनी बातों से तसल्ली दे पाएँगे।
अगर आप एक मसीही का हौसला बढ़ाना चाहते हैं जो किसी मुश्किल का सामना कर रहा है, तो आप ज़रूरी जानकारी कहाँ पा सकते हैं?
आप मंडली में किसका हौसला बढ़ाना चाहते हैं?