-
28 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूलराज-सेवा—2015 | सितंबर
-
-
28 सितंबर से शुरू होनेवाले हफ्ते का शेड्यूल
28 सितंबर से शुरू होनेवाला हफ्ता
गीत 42 और प्रार्थना
मंडली बाइबल अध्ययन:
गवाही दो अध्या. 19 पैरा. 1-5, पेज 149, 150 पर दिए बक्स (30 मि.)
परमेश्वर की सेवा स्कूल:
बाइबल पढ़ाई: 2 राजा 23-25 (8 मि.)
नं. 1: 2 राजा 23:8-15 (3 मि. या उससे कम)
नं. 2: इंसानों का आदर किया जा सकता है, मगर उपासना सिर्फ परमेश्वर की करनी चाहिए—चर्चा के लिए बाइबल के विषय 18ख (5 मि.)
नं. 3: एलीआज़र—विषय: यहोवा की सेवा डटकर कीजिए—गिन 13:4-16; 14:26-30; 20:25-28; 27:18-23; 33:37-39 (5 मि.)
सेवा सभा:
महीने का विषय: ‘खुशखबरी की अच्छी गवाही दीजिए।’—प्रेषितों 20:24.
10 मि: पौलुस और उसके साथी फिलिप्पी में अच्छी तरह गवाही देते हैं। चर्चा। किसी से प्रेषितों 16:11-15 पढ़ने के लिए कहिए। चर्चा कीजिए कि यह ब्यौरा प्रचार काम में कैसे हमारी मदद कर सकता है।
20 मि: “खुशखबरी ब्रोशर से लोगों को सिखाइए।” सवाल और जवाब। पैराग्राफ 3 पर चर्चा करने के बाद, अच्छी तरह तैयार किया गया एक प्रदर्शन दिखाइए, जिसमें प्रचारक एक व्यक्ति को खुशखबरी ब्रोशर पेश करता है और फिर उसके साथ एक पैराग्राफ पर चर्चा करता है।
गीत 37 और प्रार्थना
-
-
खुशखबरी ब्रोशर से लोगों को सिखाइएराज-सेवा—2015 | सितंबर
-
-
1. खुशखबरी ब्रोशर को किस तरह तैयार किया गया है?
1 जुलाई की हमारी राज-सेवा में बताया गया था कि दूसरों को सिखाने के लिए हम जिन किताबों और ब्रोशर का इस्तेमाल करते हैं, उनमें से एक है परमेश्वर की तरफ से खुशखबरी! ब्रोशर। इस ब्रोशर में दी आयतों का हवाला नहीं दिया गया है, ताकि जो व्यक्ति सीख रहा है वह उन्हें बाइबल से खोलकर पढ़ सके। हम जिन किताबों से लोगों को बाइबल के बारे में सिखाते हैं, उनमें से कई किताबें इस तरह तैयार की गयी हैं कि एक व्यक्ति उन्हें पढ़कर खुद-ब-खुद सीख सकता है। लेकिन इस ब्रोशर को इस तरह तैयार किया गया है कि उन्हें एक सिखानेवाले की मदद की ज़रूरत होगी। इसलिए जब हम लोगों को यह ब्रोशर देते हैं, तो हम उन्हें दिखा सकते हैं कि अध्ययन कैसे चलाया जाता है, ताकि वे जान सकें कि पवित्र शास्त्र में दी खुशखबरी के बारे में सीखना कितना लाजवाब है।—मत्ती 13:44.
-