जीएँ मसीहियों की तरह
नौजवानो, क्या यहोवा आपका सबसे अच्छा दोस्त है?
आप कैसे व्यक्ति से दोस्ती करना पसंद करते हैं? शायद ऐसे व्यक्ति से जो हमेशा आपका साथ दे, कंजूस न हो और जो आपसे अच्छा व्यवहार करे। यहोवा बिलकुल ऐसा ही है। (निर्ग 34:6; प्रेष 14:17) जब आप उससे प्रार्थना करते हैं, तो वह आपकी सुनता है। जब भी आपको मदद चाहिए हो, वह आपका हाथ थाम लेता है। (भज 18:19, 35) अगर आपसे कोई भूल हो जाए, तो वह आपको माफ कर देता है। (1यूह 1:9) सच में, यहोवा जैसा दोस्त कहीं नहीं मिल सकता!
यहोवा का दोस्त बनने के लिए आप क्या कर सकते हैं? बाइबल पढ़कर उसके बारे में जानिए। उसे अपने दिल की हर बात बताइए। (भज 62:8; 142:2) जो बातें यहोवा के लिए मायने रखती हैं, आप भी उन्हें अहमियत दीजिए, जैसे यहोवा का बेटा, उसका राज और भविष्य के लिए उसके वादे। दूसरों को यहोवा के बारे में बताइए। (व्य 32:3) अगर आप यहोवा के साथ पक्की दोस्ती करेंगे, तो वह हमेशा आपका दोस्त रहेगा!—भज 73:25, 26, 28.
जवानो—“परखकर देखो कि यहोवा कितना भला है” वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:
समर्पण करने और बपतिस्मा लेने के लिए आपको क्या करना होगा?
मंडली के भाई-बहनों की मदद से आप यहोवा की सेवा अच्छी तरह कैसे कर सकते हैं?
प्रचार करने से यहोवा के साथ आपका रिश्ता कैसे मज़बूत होगा?
यहोवा के साथ आपकी दोस्ती कभी नहीं टूटेगी!
आप किन तरीकों से यहोवा की सेवा कर सकते हैं?
आपको यहोवा की कौन-सी बात अच्छी लगती है?