भाग तीन
‘मैं तुम्हें इकट्ठा करूँगा’—शुद्ध उपासना की बहाली का वादा
भाग किस बारे में है: यहेजकेल की भविष्यवाणियों में बताया गया है कि बहाली कैसे की जाएगी
इसराएल में फूट पड़ गयी है और यह बिखर गया है क्योंकि इसने बगावत की है। इस राष्ट्र ने शुद्ध उपासना दूषित कर दी और यहोवा का नाम बदनाम कर दिया। अब यह अपने बुरे कामों का अंजाम भुगत रहा है। इस राष्ट्र के लोग बहुत निराश हैं। मगर इसी दौरान यहोवा यहेजकेल से कई सारी भविष्यवाणियाँ करवाता है जिन्हें सुनकर लोगों को आशा मिलती है। यहोवा जीती-जागती मिसालों और हैरतअंगेज़ दर्शनों के ज़रिए बँधुआई में जी रहे इसराएलियों की हिम्मत बँधाता है। इससे आज भी उन सबका हौसला बढ़ता है जो शुद्ध उपासना की बहाली देखने के लिए तरस रहे हैं।