वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w20 सितंबर पेज 31
  • आपने पूछा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • आपने पूछा
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • अधिकार के बारे में मसीही दृष्टिकोण
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1994
  • परमेश्‍वर की शांतिपूर्ण सरकार
    आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं
  • यहोवा के वफादार लोग खुश रहते हैं!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2022
  • अधिकार रखनेवालों का आदर क्यों करें?
    “खुद को परमेश्‍वर के प्यार के लायक बनाए रखो”
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2020
w20 सितंबर पेज 31
पन्‍ने की बनी राजगद्दी पर यहोवा बैठा है और उसके पास बहुत-से स्वर्गदूत खड़े हैं। राजगद्दी के चारों तरफ तेज़ रौशनी चमक रही है।

आपने पूछा

सभोपदेशक 5:8 में किसकी बात की गयी है? सिर्फ इंसानी अधिकारियों की या यहोवा की भी?

इस आयत में एक दिलचस्प बात कही गयी है, “अगर तू अपने ज़िले में किसी ऊँचे अधिकारी को गरीबों पर ज़ुल्म करते देखे और न्याय और सच्चाई का खून करते देखे, तो हैरान मत होना। क्योंकि उसके ऊपर भी कोई है जो उसे देख रहा है। और बड़े-बड़े अधिकारियों के ऊपर भी उनसे बड़े अधिकारी होते हैं।”​—सभो. 5:8.

इस आयत को पढ़ने से लग सकता है कि इसमें सिर्फ बड़े-बड़े सरकारी अधिकारियों की बात की गयी है। लेकिन असल में यहाँ सरकारी अधिकारियों के अलावा यहोवा के बारे में भी कुछ बताया गया है। वह क्या है, यह जानने से हमें दिलासा मिलेगा।

सभोपदेशक 5:8 में ऐसे अधिकारी के बारे में बताया गया है जो गरीबों पर ज़ुल्म करता है और उनके साथ अन्याय करता है। उस अधिकारी को याद रखना चाहिए कि उससे भी ऊपर एक सरकारी अधिकारी है जो उसकी करतूतें देख रहा है। और उस बड़े अधिकारी के ऊपर भी कुछ लोग होते हैं जो उससे ज़्यादा अधिकार रखते हैं। अफसोस की बात है कि ज़्यादातर अधिकारी, छोटे से लेकर बड़े तक सब भ्रष्ट होते हैं और आम लोगों को उनके हाथों ज़ुल्म सहना पड़ता है।

अगर हम कभी अन्याय सहते हैं और हमें अधिकारियों से न्याय नहीं मिलता, तो हम इस बात से दिलासा पा सकते हैं कि यहोवा उन ‘ऊँचे अधिकारियों को देख रहा है।’ हम अपना बोझ यहोवा पर डाल सकते हैं और उससे बिनती कर सकते हैं कि वह हमारी मदद करे। (भज. 55:22; फिलि. 4:6, 7) हम जानते हैं कि “यहोवा की आँखें सारी धरती पर इसलिए फिरती रहती हैं कि वह उन लोगों की खातिर अपनी ताकत दिखाए जिनका दिल उस पर पूरी तरह लगा रहता है।”​—2 इति. 16:9.

तो जैसा हमने देखा, सभोपदेशक 5:8 में इंसानी अधिकारियों के बारे में एक हकीकत बतायी गयी है। वह यह कि हर अधिकारी के ऊपर कोई-न-कोई होता है जो उससे ज़्यादा अधिकार रखता है। इस आयत से हमें एक और ज़रूरी बात पता चलती है। वह यह कि यहोवा ही सबसे बड़ा अधिकारी है। वह परम-प्रधान है। आज वह अपने बेटे यीशु मसीह के ज़रिए हुकूमत कर रहा है। वह सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर है और सबकुछ देख रहा है। हम भरोसा रख सकते हैं कि वह और उसका बेटा कभी अन्याय नहीं करेंगे।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें