वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w22 अप्रैल पेज 15
  • मेरे डौगी के लिए बिस्किट

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • मेरे डौगी के लिए बिस्किट
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2022
  • मिलते-जुलते लेख
  • विधवा होने पर दो औरतों पर क्या असर हुआ
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2001
  • क्या आप जानते थे?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2017
  • यहोवा की वफादारी और उसके माफ करने के गुण की कदर कीजिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2013
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2022
w22 अप्रैल पेज 15
एक आदमी अपने दो डौगी को घुमाने निकला है। वह एक साक्षी पति-पत्नी के पास जा रहा है, जो कार्ट के पास खड़े हैं।

मेरे डौगी के लिए बिस्किट

निक, अमरीका के ओरेगोन राज्य में रहता है। वह बताता है, “2014 की बात है। मेरे दो डौगी थे जिन्हें मैं शहर के बिज़नेस इलाके में घुमाने ले जाता था। वहाँ मुझे अकसर यहोवा के साक्षी दिखते थे। वे कार्ट लगाकर खड़े रहते थे। मैं देखता था कि वे हमेशा साफ-सुथरे, सलीकेदार कपड़े पहनते थे और आते-जाते लोगों को देखकर मुस्कुराते थे।

वे मेरे दोनों डौगी को प्यार करते थे। एक दिन इलेन नाम की साक्षी कार्ट के पास खड़ी थी और उसने मेरे डौगी को कुछ बिस्किट खिलाए। उसके बाद हम जब भी वहाँ से गुज़रते, डौगी मुझे खींचकर वहाँ ले जाते थे क्योंकि उन्हें पता था कि उन्हें बिस्किट मिलेंगे।

कई महीनों तक ऐसा ही चलता रहा। मेरे डौगी को बिस्किट खाने में मज़ा आता था और मुझे साक्षियों से दो-चार बातें करने में। पर मैं उनसे ज़्यादा बात नहीं करता था। एक तो मुझे ठीक-ठीक नहीं पता था कि यहोवा के साक्षी क्या मानते हैं और वैसे भी मेरी उम्र 70 से ज़्यादा थी। ऊपर से मुझे लगता था कि बाइबल पढ़ना काफी है क्योंकि कई चर्चों से मेरा भरोसा उठ चुका था।

उन्हीं दिनों मैंने शहर के दूसरे इलाकों में और भी कई साक्षियों को देखा। वे भी कार्ट लगाकर खड़े रहते थे और सबके साथ अच्छे-से बात करते थे। मैं उनसे जो भी सवाल करता, वे बाइबल से जवाब देते थे। इसलिए धीरे-धीरे उन पर मेरा भरोसा बढ़ने लगा।

एक दिन इलेन ने मुझसे पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि परमेश्‍वर ने जानवरों को हमारी खुशी के लिए बनाया है?’ मैंने कहा, ‘हाँ, बिलकुल।’ फिर उसने मुझे यशायाह 11:6-9 दिखाया। उसके बाद से मैं बाइबल के बारे में और जानना चाहता था। पर अब भी मैं साक्षियों से किताबें-पत्रिकाएँ लेने से झिझक रहा था।

फिर कुछ दिनों तक इलेन और उसके पति ब्रैंट के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई। हम भले ही थोड़ी देर बात करते थे, पर मैंने उनसे बाइबल के बारे में बहुत कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि मैं मत्ती से प्रेषितों की किताबें पढ़कर देखूँ, तब मैं जान पाऊँगा कि मसीह का एक शिष्य होने का क्या मतलब है। मैंने वे किताबें पढ़ीं। फिर कुछ ही समय बाद, मैं ब्रैंट और इलेन के साथ बाइबल का अध्ययन करने लगा। यह 2016 की बात है।

हर हफ्ते बाइबल का अध्ययन करना और सभाओं में जाना मुझे बहुत अच्छा लगता था। अब जाकर मैं सीख रहा था कि बाइबल में असल में क्या लिखा है। मुझे बहुत खुशी होती थी। फिर करीब एक साल बाद मैंने बपतिस्मा लिया और यहोवा का एक साक्षी बन गया। आज 79 साल की उम्र में मैं कह सकता हूँ कि मुझे सही राह मिल गयी है। मैं यहोवा का धन्यवाद करता हूँ कि उसने मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाया।”

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें