गीत 10
यहोवा की जयजयकार करें!
1. जयजयकार हम करें याह की!
उसके नाम की हो जयजयकार!
‘है करीब दिन यहोवा का!’
करते लोगों को हम होशियार।
याह ने प-ह-ना-या बेटे को ताज
और हुकूमत उसे दी है;
जाके हर इंसाँ को दें ये खबर,
हमें याह देगा आशीषें!
(कोरस)
जयजयकार हम करें याह की!
उसकी शान बढ़ाएँ हर जगह!
2. जयजयकार हम करें याह की!
उसके नाम की हो जयजयकार!
वो जहान का महान बादशाह,
पर वो सुनता बंदों की पुकार।
यहोवा भला है और दर्-या-दिल,
वो हमारी करे परवाह।
रहम-दिल पिता सब देता हमें,
दिल से मानें एहसाँ उसका!
(कोरस)
जयजयकार हम करें याह की!
उसकी शान बढ़ाएँ हर जगह!
(भज. 89:27; 105:1; यिर्म. 33:11 भी देखें।)