वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g16 अंक 3 पेज 6
  • 3 हिम्मत मत हारिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 3 हिम्मत मत हारिए
  • सजग होइए!—2016
  • मिलते-जुलते लेख
  • आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2023
  • ऐसी आदतें डालिए जिनसे आपको फायदा हो
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2001
  • कैसे डालें अच्छी आदतें
    सजग होइए!—2016
  • लक्ष्य की ओर बढ़ते जाओ!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1991
और देखिए
सजग होइए!—2016
g16 अंक 3 पेज 6
एक लड़की कैलेंडर पर निशान लगा रही है

पहले पेज का विषय | कैसे डालें अच्छी आदतें

3 हिम्मत मत हारिए

एक कैलेंडर जिस पर निशान लगे हुए हैं

यह माना जाता है कि एक नयी आदत डालने में 21 दिन लगते हैं। पर जानकारों का कहना है कि कुछ लोगों को इससे कम समय लगता है, तो कुछ को इससे भी ज़्यादा। यह जानकर शायद आप सोचें कि मुझे तो बहुत वक्‍त लगेगा।

मान लीजिए कि आप हफ्ते में तीन बार कसरत करने की आदत डालना चाहते हैं।

  • पहले हफ्ते तो आपने तीन दिन कसरत की।

  • दूसरे हफ्ते आप दो दिन कर पाए।

  • तीसरे हफ्ते आपने फिर से तीन दिन की।

  • चौथे हफ्ते बहुत मुश्‍किल से आप एक ही बार कर पाए।

  • पाँचवें हफ्ते आपने फिर से तीन दिन की और उसके बाद से आप हर हफ्ते तीन बार कर पाते हैं।

आपको यह नयी आदत डालने में पूरे पाँच हफ्ते लगे। शायद यह एक बहुत लंबा समय लगे, लेकिन जब आपमें यह नयी आदत आ जाएगी, तो आपको बहुत खुशी होगी।

पवित्र शास्त्र की सलाह: “धर्मी चाहे सात बार गिरे तौभी उठ खड़ा होता है।”—नीतिवचन 24:16.

इस सलाह के मुताबिक हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि जैसे लिखा है कि ये बात मायने नहीं रखती कि हम कितनी बार गिरे, बल्कि यह कि हम कितनी बार गिरकर फिर उठे।

आखिर में यह बात मायने नहीं रखती कि हम कितनी बार नाकाम हुए, बल्कि यह कि हमने कितनी बार कोशिश की

आप क्या कर सकते हैं?

  • अगर आप एक या दो बार अपनी आदत बरकरार नहीं रख पाते, तो हार मत मानिए। खुद को नयी आदत के मुताबिक ढालते वक्‍त अड़चनें आएँगी। ऐसा बहुत-से लोगों के साथ होता है और आपके साथ भी होगा।

  • उस वक्‍त के बारे में सोचिए जब आप अपनी कोशिशों में कामयाब हो पाए। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने बच्चों से हर वक्‍त प्यार से पेश आना चाहते हैं, तो सोचिए, ‘पिछली बार कब मैं गुस्से के मारे बच्चों पर चिल्लाना चाहती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया? तब मैंने खुद को रोकने के लिए क्या किया? दोबारा गुस्सा आने पर मैं कैसे खुद को रोक सकती हूँ?’ इस तरह सोचने से आप कोशिश करना जारी रखेंगे, बजाय यह सोचने के कि मुझसे यह नहीं होगा।

क्या आप जानना चाहते हैं कि पवित्र शास्त्र के सिद्धांत कैसे आपको अपनी ज़िंदगी के दूसरे पहलुओं में मदद कर सकते हैं, जैसे चिंता का सामना करने में, परिवार को सुखी बनाने में या फिर सच्ची खुशी पाने में? आप इस बारे में किसी भी यहोवा के साक्षी से बात कर सकते हैं या फिर हमारी वेबसाइट jw.org पर जा सकते हैं। ◼ (g16-E No. 4)

पवित्र शास्त्र की कुछ और सलाह

“तेरी आँखें सामने ही की ओर लगी रहें।”—नीतिवचन 4:25.

‘जो बातें पीछे रह गयी हैं, उन्हें भूलकर मैं खुद को खींचता हुआ आगे की बातों की तरफ बढ़ता जा रहा हूँ। और लक्ष्य तक पहुँचने के लिए उसका पीछा कर रहा हूँ।’—फिलिप्पियों 3:13, 14.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें