वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g18 अंक 2 पेज 13
  • 10 भरोसेमंद

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • 10 भरोसेमंद
  • सजग होइए!—2018
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • इसका क्या मतलब है?
  • यह क्यों मायने रखता है?
  • आप क्या कर सकते हैं?
  • मम्मी-पापा का भरोसा कैसे जीतूँ?
    नौजवानों के सवाल
  • ज़िंदगी में खुश रहने के लिए ज़रूरी है, भरोसा
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2003
  • आप अपने भाई-बहनों पर भरोसा कर सकते हैं!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2022
  • यहोवा पर अपना विश्‍वास मज़बूत कीजिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2001
और देखिए
सजग होइए!—2018
g18 अंक 2 पेज 13
एक लड़की बैंक में पैसे जमा कर रही है

जैसे समय पर कर्ज़ चुकाने से हम बैंक का भरोसा जीतते हैं, वैसे ही आप जितना ज़्यादा मम्मी-पापा की बात मानेंगे, उतना ही उनका भरोसा जीतेंगे

नौजवानों के लिए

10 भरोसेमंद

इसका क्या मतलब है?

जो लोग भरोसेमंद होते हैं, उनके मम्मी-पापा, दोस्त और काम की जगह पर उनके मालिक उन पर यकीन करते हैं। वे कायदे-कानून मानते हैं, अपने वादे निभाते हैं और हमेशा सच बोलते हैं।

यह क्यों मायने रखता है?

आप जितना ज़्यादा दूसरों का भरोसा जीतेंगे, वे आपको उतनी ही ज़्यादा आज़ादी देंगे।

“अपने मम्मी-पापा का भरोसा जीतने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को एक ज़िम्मेदार और समझदार इंसान साबित करना। जब मम्मी-पापा आस-पास हों, सिर्फ तभी नहीं, बल्कि जब वे साथ नहीं होते, तब भी आपको भरोसेमंद होना चाहिए।”​—सेराई।

पवित्र शास्त्र की सलाह: “तुम क्या हो, इसका सबूत देते रहो।”​—2 कुरिंथियों 13:5.

आप क्या कर सकते हैं?

अगर आप चाहते हैं कि कोई आप पर और भी भरोसा करे या अगर किसी का आप पर से भरोसा उठ गया है और आप दोबारा उनका भरोसा जीतना चाहते हैं, तो नीचे दिए कदम उठाइए।

सच्चाई से पेश आइए। झूठ बोलने से एक पल में लोगों का हम पर से भरोसा उठ सकता है। लेकिन अगर हम सच बोलें, ढोंग न करें और गलती करने पर उसे मान लें, तो हम दूसरों का भरोसा जीतेंगे।

“वैसे तो सच बोलना इतना मुश्‍किल नहीं होता। लेकिन जब हमने कोई गलती की हो, तब उसे मानना और सबकुछ सच-सच बताना मुश्‍किल लग सकता है, क्योंकि हमें डर लगा रहता है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे। लेकिन जब हम ऐसे में भी सच बोलते हैं, तो हम पर दूसरों का भरोसा बढ़ जाता है।”​—केमन।

पवित्र शास्त्र की सलाह: “हम सब बातों में ईमानदारी से काम करना चाहते हैं।”​—इब्रानियों 13:18.

भरोसेमंद बनिए। अमरीका में, एक सर्वे में पूछा गया कि किसी को नौकरी देने से पहले उसमें क्या देखा जाता है। अठहत्तर प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे खास तौर से यह देखते हैं कि वह व्यक्‍ति भरोसे के लायक है या नहीं। अगर आप अभी से भरोसेमंद होना सीखें, तो बड़े होने पर भी यह आपके काम आएगा।

“जब मम्मी-पापा देखते हैं कि वे मुझे जो काम देते हैं, उसे मैं पूरा करती हूँ और उन्हें मुझसे बार-बार कहना नहीं पड़ता, तो वे मुझ पर और भी भरोसा करते हैं।”​—सेरा।

पवित्र शास्त्र की सलाह: ‘मुझे पूरा यकीन है कि तू मेरी बात ज़रूर मानेगा। मैं जानता हूँ कि मैंने जो कहा है तू उससे कहीं बढ़कर करेगा।’​—फिलेमोन 21.

सब्र रखिए। बच्चों का कद कितना बढ़ गया है, यह तो आसानी से नज़र आता है, लेकिन वे कितने ज़िम्मेदार और समझदार बन गए हैं, यह पहचानने में वक्‍त लगता है।

“आप बस एक अच्छा काम करके मम्मी-पापा और दूसरों का भरोसा नहीं जीत सकते। आपको लगातार ऐसे काम करने होंगे। दूसरों का भरोसा जीतने में वक्‍त लगता है।”​—ब्रैंडन।

पवित्र शास्त्र की सलाह: “सब्र का पहनावा पहन लो।”​—कुलुस्सियों 3:12.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें