परमेश्वर की इच्छा पूरी करने में संयुक्त
हम आशा करते हैं कि यहोवा के गवाहों की सेवकाई, सभाओं और संगठन के बारे में इस ब्रोशर में प्रस्तुत जानकारी परमेश्वर की उपासना करने के लिए उनके साथ और अधिक संगति करने में आप पाठक को प्रोत्साहित करेगी। हम आपको गवाहों के बारे में जानने के लिए उनकी कलीसिया के साथ व्यक्तिगत रूप से संगति करने और उनके सम्मेलनों में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करते हैं। इससे इस समय में परमेश्वर की इच्छा के बारे में आप की समझ को बढ़ाने में काफ़ी मदद मिलेगी।—तीतुस २:११-१४.
जब आप अपने जीवन को अच्छे कामों के बाइबलीय स्तर के अनुकूल बनाते हैं, आपको यहोवा के गवाहों के साथ उनके कार्यों में हिस्सा लेने का भी विशेषाधिकार मिलेगा। भाइयों के विश्वव्यापी संघ में स्नेहपूर्ण साहचर्य का आनन्द उठाने के अलावा, आप वर्तमान रीति-व्यवस्था के अन्त से बचकर एक नई व्यवस्था में जाने की अपेक्षा कर सकते हैं, जहाँ शान्ति और धार्मिकता बास करेगी। —२ पतरस ३:१३.
[पेज ३०, ३१ पर तसवीरें]
२०० से अधिक देशों और समुद्र के द्वीपों में से १८ स्थानों के दृश्य, जहाँ यहोवा के गवाह परमेश्वर की इच्छा पूरी करने में संयुक्त हैं
नाइजीरिया
ऑस्ट्रिया
ब्राज़ील
जापान
कनाडा
ग्वाटेमाला
अर्जेंटाइना
जर्मनी
ताइवान
फिनलैंड
दक्षिण अफ्रीका
भारत
अमरीका
फिजी
चिली
इटली
बोलिविया
फिलिपींस