वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • प्राचीन किस तरह मंडली की सेवा करते हैं?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 15

      प्राचीन किस तरह मंडली की सेवा करते हैं?

      एक प्राचीन मंडली के सदस्यों से बात कर रहा है

      फिनलैंड

      एक प्राचीन मंडली में सीखा रहा है

      सिखाना

      एक प्राचीन मंडली के सदस्यों का हौसला बढ़ा रहा है

      हौसला बढ़ाना

      एक प्राचीन सरेआम गवाही दे रहा है

      गवाही देना

      हमारे संगठन में कोई पादरी वर्ग नहीं है, जिसे मंडलियों को सँभालने के लिए तनख्वाह दी जाती हो। इसके बजाय, जैसा मसीही मंडली की शुरूआत में किया जाता था, आज भी काबिल भाइयों को निगरान ठहराया जाता है ताकि वे ‘चरवाहों की तरह परमेश्‍वर की मंडली की देखभाल करें।’ (प्रेषितों 20:28) परमेश्‍वर के स्तरों के मुताबिक काबिलीयत रखनेवाले ये निगरान यानी प्राचीन, मंडली में अगुवाई लेते हैं और भाई-बहनों की देखभाल ‘खुशी-खुशी करते हैं, न कि मजबूरी में। वे तत्परता से सेवा करते हैं, न कि बेईमानी की कमाई के लालच से।’ (1 पतरस 5:1-3) वे हमारी खातिर क्या करते हैं?

      वे हमारी देखभाल करते हैं और हमारी हिफाज़त करते हैं। प्राचीन, मंडली के भाई-बहनों को बाइबल से निर्देशन देते हैं और उन खतरों से बचाते हैं जो उन्हें यहोवा से दूर ले जा सकते हैं। वे जानते हैं कि यह भारी ज़िम्मेदारी परमेश्‍वर ने उन्हें दी है, इसलिए वे उसके लोगों पर हुक्म नहीं चलाते, बल्कि उनकी भलाई और खुशी के लिए मेहनत करते हैं। (2 कुरिंथियों 1:24) जिस तरह चरवाहा अपनी एक-एक भेड़ को अच्छी तरह जानता है और उसकी देखभाल करता है, उसी तरह प्राचीन, मंडली के हरेक सदस्य को अच्छी तरह जानने की कोशिश करते हैं।—नीतिवचन 27:23.

      वे हमें परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी करना सिखाते हैं। प्राचीन हर हफ्ते मंडली की सभाएँ चलाते हैं और ऐसी बातें बताते हैं जिनसे हमारा विश्‍वास मज़बूत होता है। (प्रेषितों 15:32) परमेश्‍वर को समर्पित ये भाई प्रचार काम में भी अगुवाई लेते हैं, हमारे साथ प्रचार में जाते हैं और गवाही देने के अलग-अलग तरीकों में हमें तालीम देते हैं।

      वे निजी तौर पर हमारी हौसला-अफज़ाई करते हैं। प्राचीन चाहते हैं कि हममें से हरेक यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता मज़बूत करे। हमारी मदद करने के लिए वे शायद हमारे घर आएँ या राज-घर में ही हमसे बात करें और बाइबल से हमें तसल्ली दें और हमारा हौसला बढ़ाएँ।—याकूब 5:14, 15.

      ज़्यादातर प्राचीनों के पास मंडली के अलावा और भी कई ज़िम्मेदारियाँ होती हैं। उन्हें अपनी नौकरी और परिवार पर भी ध्यान देना और उनके लिए समय निकालना होता है। हमें इन मेहनती भाइयों की दिल से इज़्ज़त करनी चाहिए।—1 थिस्सलुनीकियों 5:12, 13.

      • मंडली में प्राचीनों की क्या ज़िम्मेदारी होती है?

      • प्राचीन किन तरीकों से हममें निजी दिलचस्पी दिखाते हैं?

      ज़्यादा जानिए

      कौन लोग मंडली में ज़िम्मेदारी के पद पर सेवा कर सकते हैं? बाइबल के मुताबिक प्राचीनों और सहायक सेवकों में क्या योग्यताएँ होनी चाहिए, यह जानने के लिए 1 तीमुथियुस 3:1-10, 12 और तीतुस 1:5-9 पढ़िए।

  • सहायक सेवकों की क्या भूमिका होती है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 16

      सहायक सेवकों की क्या भूमिका होती है?

      एक सहायक सेवक साहित्य बाँटने में मदद कर रहा है

      म्यानमार

      एक सहायक सेवक आध्यात्मिक विषय पर भाषण दे रहा है

      सभा का एक कार्यक्रम

      एक सहायक सेवक सभा चला रहा है

      सेवा समूह

      एक सहायक सेवक राज-घर के रख-रखाव में मदद दे रहा है

      राज-घर का रख-रखाव

      बाइबल बताती है कि मंडली में ज़िम्मेदारियाँ उठाने के लिए मसीही पुरुषों के दो समूह होते हैं: ‘निगरानी करनेवाले और सहायक सेवक।’ (फिलिप्पियों 1:1) आम तौर पर हर मंडली में कई प्राचीन और सहायक सेवक होते हैं। आइए देखें कि सहायक सेवक किस तरह मंडली की सेवा करते हैं।

      वे प्राचीनों के निकाय की मदद करते हैं। सहायक सेवकों का यहोवा के साथ मज़बूत रिश्‍ता होता है, वे भरोसेमंद होते हैं और पूरी लगन से काम करते हैं। उनमें से कुछ जवान होते हैं, तो कुछ बुज़ुर्ग। वे मंडली के छोटे-मोटे मगर ज़रूरी काम करते हैं और ऐसे काम भी जिनमें मेहनत-मशक्कत लगती है। इस तरह की मदद से प्राचीन, मंडली को सिखाने और उसकी देखरेख करने में ज़्यादा ध्यान दे पाते हैं।

      वे ज़रूरी मदद देते हैं। सहायक सेवकों में से कुछ भाई, ‘मददगार’ की भूमिका निभाते हैं और सभाओं में आनेवाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं। दूसरे भाइयों को शायद साउंड सिस्टम सँभालने, साहित्य बाँटने, मंडली का हिसाब-किताब रखने और भाई-बहनों को प्रचार का इलाका देने का काम सौंपा जाए। इसके अलावा, वे राज-घर के रख-रखाव में भी हाथ बँटाते हैं। कभी-कभी प्राचीन उन्हें मंडली के बुज़ुर्ग भाई-बहनों की मदद करने के लिए कह सकते हैं। सहायक सेवकों को जो भी ज़िम्मेदारी दी जाती है, वे उसे खुशी-खुशी पूरा करते हैं। इस वजह से भाई-बहनों की नज़र में उनकी इज़्ज़त बढ़ जाती है।—1 तीमुथियुस 3:13.

      वे मसीही पुरुष होने का एक अच्छा उदाहरण रखते हैं। सहायक सेवकों को उनके अच्छे मसीही गुणों की वजह से चुना जाता है। वे सभाओं में जिस तरह अपना भाग पेश करते हैं, उससे हमारा विश्‍वास मज़बूत होता है। प्रचार काम में उनकी अच्छी मिसाल देखकर हमारा भी जोश दुगुना हो जाता है। वे प्राचीनों को अच्छा सहयोग देते हैं, जिससे मंडली की एकता और खुशी बढ़ती जाती है। (इफिसियों 4:16) समय के चलते, सहायक सेवक भी प्राचीन की ज़िम्मेदारी उठाने के योग्य बन सकते हैं।

      • सहायक सेवकों में क्या खूबियाँ होती हैं?

      • मंडली का काम-काज अच्छी तरह चलता रहे, इसके लिए सहायक सेवक क्या करते हैं?

      ज़्यादा जानिए

      जब भी आप राज-घर जाते हैं, तो किसी एक प्राचीन या सहायक सेवक से जान-पहचान बढ़ाने की कोशिश कीजिए। इस तरह आप सभी प्राचीनों, सहायक सेवकों और उनके परिवारों को जान पाएँगे।

  • सर्किट निगरान किस तरह हमारी मदद करते हैं?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 17

      सर्किट निगरान किस तरह हमारी मदद करते हैं?

      सर्किट निगरान और उसकी पत्नी

      मलावी

      सर्किट निगरान प्रचार सेवा की सभा चला रहा है

      सेवा समूह

      सर्किट निगरान प्रचार सेवा में हिस्सा लेते हुए

      प्रचार सेवा

      सर्किट निगरान मंडली के प्राचीनों की बैठक में हिस्सा ले रहा है

      प्राचीनों की बैठक

      बाइबल के मसीही यूनानी शास्त्र में अकसर बरनबास और प्रेषित पौलुस का ज़िक्र आता है। ये दोनों सफरी निगरान के तौर पर सेवा करते थे और शुरू की मंडलियों का दौरा करते थे। क्यों? क्योंकि उन्हें अपने मसीही भाई-बहनों की सच्ची परवाह थी। पौलुस ने कहा कि वह ‘सभी शहरों में दोबारा जाना चाहता है और देखना चाहता है कि वहाँ के भाई कैसे हैं।’ जी हाँ, पौलुस अपने भाइयों से मिलने और उनकी हिम्मत बँधाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने को तैयार था। (प्रेषितों 15:36) आज के सफरी निगरानों में भी यही जज़्बा है।

      वे हमारी हौसला-अफज़ाई करने आते हैं। एक सर्किट निगरान हर छ: महीने में करीब 20 मंडलियों का दौरा करता है और सभी मंडलियों के साथ एक-एक हफ्ता बिताता है। हमें इन अनुभवी भाइयों से और अगर वे शादीशुदा हैं, तो उनकी पत्नियों से भी काफी कुछ सीखने को मिलता है। वे बच्चे और बूढ़े, सभी से जान-पहचान बढ़ाने की कोशिश करते हैं और हमारे साथ प्रचार में और बाइबल अध्ययन में आने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। ये निगरान, प्राचीनों के साथ मिलकर भाई-बहनों का हौसला बढ़ाने या सलाह देने के लिए उनसे रखवाली भेंट करते हैं। साथ ही, वे सभाओं और सम्मेलनों में हिम्मत बढ़ानेवाले भाषण देते हैं।—प्रेषितों 15:35.

      वे सभी में दिलचस्पी लेते हैं। सर्किट निगरान इस बात में गहरी दिलचस्पी लेते हैं कि मंडलियाँ, परमेश्‍वर की सेवा में कितनी तरक्की कर रही हैं। इसके लिए वे प्राचीनों और सहायक सेवकों के साथ एक बैठक रखते हैं। इस दौरान निगरान उन्हें कुछ कारगर सलाह भी देते हैं कि वे अपनी ज़िम्मेदारियाँ और अच्छी तरह कैसे निभा सकते हैं। इसके अलावा, वे पायनियरों को अपनी सेवा में कामयाबी और खुशी पाने में मदद देते हैं। उन्हें मंडली में आनेवाले नए लोगों से मिलना और उनसे यह सुनना अच्छा लगता है कि वे सच्चाई में कितनी तरक्की कर रहे हैं। हर निगरान हमारा ‘सहकर्मी है जो हमारे भले के लिए’ खुशी-खुशी अपने आप को दे देता है। (2 कुरिंथियों 8:23) हमें उनके विश्‍वास और परमेश्‍वर के लिए उनकी भक्‍ति की मिसाल पर चलना चाहिए।—इब्रानियों 13:7.

      • सर्किट निगरान किस मकसद से मंडलियों का दौरा करते हैं?

      • उनके दौरे से आप कैसे फायदा पा सकते हैं?

      ज़्यादा जानिए

      अपने कैलेंडर पर निशान लगाइए कि सर्किट निगरान कब मंडली का दौरा करने आएगा, ताकि आप उसके भाषण सुनने के लिए राज-घर में ज़रूर आएँ। अगर आप चाहते हैं कि सर्किट निगरान या उसकी पत्नी आपके यहाँ बाइबल अध्ययन के लिए आए, ताकि आप उनसे जान-पहचान बढ़ा सकें, तो इस बारे में अपने बाइबल शिक्षक को बताइए।

  • मुसीबत की घड़ी में हम अपने भाइयों की कैसे मदद करते हैं?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 18

      मुसीबत की घड़ी में हम अपने भाइयों की कैसे मदद करते हैं?

      डोमिनिकन रिपब्लिक में यहोवा के साक्षी राहत-काम में मदद करते हुए

      डोमिनिकन रिपब्लिक

      जापान में राहत-कर्मी राज घर दोबारा बना रहे है

      जापान

      हैती में आए प्राकृतिक विपत्ति के बाद यहोवा का एक साक्षी एक व्यक्‍ति को दिलासा दे रहा है

      हैती

      जब कोई प्राकृतिक विपत्ति अपना कहर बरपाती है, तो यहोवा के साक्षी तुरंत उस जगह के भाइयों को राहत पहुँचाने का इंतज़ाम करते हैं। यह दिखाता है कि हम एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं। (यूहन्‍ना 13:34, 35; 1 यूहन्‍ना 3:17, 18) हम किन तरीकों से अपने भाइयों की मदद करते हैं?

      हम माली मदद देते हैं। पहली सदी में जब यहूदिया में भारी अकाल पड़ा, तो अंताकिया के मसीहियों ने यहूदिया के अपने भाई-बहनों के लिए पैसे भेजे। (प्रेषितों 11:27-30) उसी तरह, जब दुनिया के किसी हिस्से में हमारे भाई तकलीफ से गुज़र रहे होते हैं और उनके पास खाने-पहनने तक को नहीं होता, तो हम उनकी मदद के लिए अपनी मंडली के ज़रिए पैसे भेजते हैं।—2 कुरिंथियों 8:13-15.

      हम खुद जाकर मदद करते हैं। विपत्ति जिस जगह तबाही मचाती है, वहाँ के प्राचीन पता लगाने की कोशिश करते हैं कि मंडली का हर सदस्य सही-सलामत है या नहीं। एक राहत-समिति ठहरायी जाती है, जो भाई-बहनों के लिए खाने, पीने के साफ पानी, कपड़े, रहने की जगह और डॉक्टरी मदद का इंतज़ाम करती है। कई साक्षी जिनके पास खास हुनर होता है, वे स्वेच्छा से अपने खर्चे पर वहाँ जाकर राहत काम में हिस्सा लेते हैं। या फिर अपने भाइयों के टूटे-फूटे घरों और राज-घरों की मरम्मत करने में हाथ बँटाते हैं। एक संगठन के तौर पर हमारे बीच जो एकता है और साथ काम करके हमने जो तजुरबा हासिल किया है, उस वजह से हम ज़रूरत के वक्‍त तुरंत राहत सामग्री और मदद के लिए भाइयों को एकजुट कर पाते हैं। हालाँकि हम खासकर उनकी मदद करते हैं “जो विश्‍वास में हमारे भाई-बहन हैं,” लेकिन जहाँ तक हो सके हम दूसरों की भी मदद करते हैं, फिर चाहे वे किसी भी धर्म के क्यों न हों।—गलातियों 6:10.

      हम लोगों को बाइबल से दिलासा देते हैं और अपनी भावनाओं से उबरने में मदद देते हैं। विपत्ति के शिकार लोगों को खास तौर से दिलासे की ज़रूरत होती है। ऐसे समय में हमें ‘हर तरह का दिलासा देनेवाले परमेश्‍वर’ यहोवा से हिम्मत मिलती है। (2 कुरिंथियों 1:3, 4) मायूस लोगों को हम बाइबल से बताते हैं कि परमेश्‍वर का राज बहुत जल्द सारी विपत्तियों को खत्म कर देगा जो आज दुख-तकलीफों की वजह बनी हुई हैं।—प्रकाशितवाक्य 21:4.

      • यहोवा के साक्षी किस वजह से विपत्ति के दौरान तुरंत अपने भाइयों की मदद कर पाते हैं?

      • विपत्ति की मार झेलनेवालों को हम बाइबल से क्या दिलासा दे सकते हैं?

  • विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 19

      विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है?

      यीशु अपने चेलों के साथ बात कर रहा है
      यहोवा की एक साक्षी बाइबल पर आधारित प्रकाशन से अध्ययन कर रही है

      आध्यात्मिक भोजन से हम सभी को फायदा होता है

      यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय के दो सदस्य

      यीशु अपनी मौत से कुछ समय पहले अपने चार चेलों, पतरस, याकूब, यूहन्‍ना और अन्द्रियास से अकेले में बात कर रहा था। वह उन्हें बता रहा था कि दुनिया के आखिरी दिनों में उसकी मौजूदगी की क्या निशानी होगी और उसी मौके पर उसने एक अहम सवाल किया: “असल में वह विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है, जिसे उसके मालिक ने अपने घर के कर्मचारियों के ऊपर ठहराया है कि उन्हें सही वक्‍त पर खाना दे?” (मत्ती 24:3, 45; मरकुस 13:3, 4) यीशु यहाँ शारीरिक भोजन की बात नहीं कर रहा था, बल्कि भोजन से उसका मतलब था परमेश्‍वर का ज्ञान। वह अपने चेलों को भरोसा दिला रहा था कि “मालिक” होने के नाते वह अपने दास को ठहराएगा, जो आखिरी वक्‍त के दौरान उसके चेलों को आध्यात्मिक भोजन देता रहेगा। यह दास कौन है?

      यह दास, यीशु के अभिषिक्‍त चेलों से बना एक छोटा-सा समूह है। यह “दास” यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय है। यह अपने संगी उपासकों को समय पर आध्यात्मिक भोजन देता है। हम इस विश्‍वासयोग्य दास पर निर्भर हैं कि यह हमें “सही वक्‍त पर सही मात्रा में खाना देता रहे।”—लूका 12:42.

      यह परमेश्‍वर के घराने की देखभाल करता है। (1 तीमुथियुस 3:15) यीशु ने इस दास को बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। वह है, धरती पर यहोवा के संगठन का काम-काज सँभालना यानी संगठन की संपत्ति की देखरेख करना, प्रचार काम के बारे में निर्देशन देना और मंडलियों के ज़रिए हमें सिखाना। अपनी यह ज़िम्मेदारी निभाने के लिए “विश्‍वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाला दास” सभाओं, सम्मेलनों और प्रकाशनों के ज़रिए हमें ठीक उसी वक्‍त पर आध्यात्मिक भोजन देता है, जब हमें उसकी ज़रूरत होती है।

      यह दास इस मायने में विश्‍वासयोग्य है कि वह बाइबल में दी सच्चाइयों को सही-सही पेश करता है और खुशखबरी सुनाने का काम पूरी लगन से करता है। इस दास को बुद्धिमान भी कहा गया है क्योंकि यह धरती पर उन सभी चीज़ों की बुद्धिमानी से देखरेख कर रहा है, जिन्हें मसीह ने इसके ज़िम्मे सौंपा है। (प्रेषितों 10:42) इस दास पर सचमुच यहोवा की आशीष है, क्योंकि इसके ज़रिए बहुतायत में आध्यात्मिक भोजन दिया जा रहा है और बहुत सारे लोग यहोवा के संगठन की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं।—यशायाह 60:22; 65:13.

      • यीशु ने अपने चेलों को आध्यात्मिक भोजन देने के लिए किसे ठहराया था?

      • यह दास किन मायनों में विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान है?

  • शासी निकाय आज किस तरह काम करता है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 20

      शासी निकाय आज किस तरह काम करता है?

      पहली सदी का शासी निकाय

      पहली सदी का शासी निकाय

      पहली सदी के मसीही शासी निकाय का खत प रहे हैं

      शासी निकाय का खत पढ़ा जा रहा है

      पहली सदी में एक छोटा-सा समूह शासी निकाय के तौर पर काम करता था। यह समूह ‘यरूशलेम में प्रेषितों और प्राचीनों’ से मिलकर बना था और अभिषिक्‍त मसीहियों की पूरी मंडली की तरफ से ज़रूरी फैसले लेता था। (प्रेषितों 15:2) जब उन्हें किसी मामले पर फैसला लेना होता था, तो वे देखते थे कि इस बारे में शास्त्र क्या कहता है और परमेश्‍वर की पवित्र शक्‍ति के निर्देशन के मुताबिक एकमत होकर फैसला लेते थे। (प्रेषितों 15:25) आज का शासी निकाय भी इसी तरह काम करता है।

      इसके ज़रिए परमेश्‍वर अपनी मरज़ी पूरी कर रहा है। शासी निकाय में जो अभिषिक्‍त भाई सेवा करते हैं, वे परमेश्‍वर के वचन में गहरी दिलचस्पी रखते हैं और उन्हें इस बात का काफी अनुभव है कि संगठन का काम कैसे चलाया जाना चाहिए और बाइबल से जुड़े सवालों के जवाब कैसे मिल सकते हैं। हर हफ्ते उनकी एक बैठक होती है, जिसमें वे चर्चा करते हैं कि पूरी दुनिया में हमारे भाइयों की ज़रूरतें क्या हैं। वे मंडलियों को बाइबल से हिदायतें देने के लिए खत लिखते हैं या सफरी निगरानों और दूसरे लोगों को उनके पास भेजते हैं, ठीक जैसा पहली सदी में किया जाता था। इससे परमेश्‍वर के लोगों के विचारों और कामों में एकता आती है। (प्रेषितों 16:4, 5) शासी निकाय सभी को प्रचार में जोश के साथ हिस्सा लेने का बढ़ावा देता है, उसकी निगरानी में ही आध्यात्मिक भोजन तैयार किया जाता है और भाइयों को ज़िम्मेदारी के पदों पर ठहराया जाता है।

      वह परमेश्‍वर की पवित्र शक्‍ति के निर्देशन को फौरन मानता है। शासी निकाय अपना हर काम, सारी दुनिया के महाराजाधिराज यहोवा और मंडली के मुखिया, यीशु के मार्गदर्शन के मुताबिक करता है। (1 कुरिंथियों 11:3; इफिसियों 5:23) इसके सदस्य खुद को परमेश्‍वर के लोगों का नेता नहीं समझते और अपने आप को उनसे बड़ा नहीं दिखाते। वे बाकी अभिषिक्‍त मसीहियों के साथ मिलकर, “मेम्ने [यानी यीशु] के पीछे जहाँ-जहाँ वह जाता है वहाँ-वहाँ जाते हैं।” (प्रकाशितवाक्य 14:4) शासी निकाय इस बात के लिए बहुत एहसानमंद है कि हम उनके लिए प्रार्थना करते रहते हैं।

      • पहली सदी का शासी निकाय किन लोगों से बना था?

      • आज शासी निकाय किस तरह परमेश्‍वर से निर्देशन पाने की कोशिश करता है?

      ज़्यादा जानिए

      प्रेषितों 15:1-35 पढ़िए और देखिए कि पहली सदी में जब एक मसला उठा, तो शासी निकाय ने किस तरह शास्त्र और पवित्र शक्‍ति की मदद से उस मसले को सुलझाया।

  • बेथेल क्या है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 21

      बेथेल क्या है?

      यहोवा के दो साक्षी बेथेल में तसवीरें तैयार करनेवाले विभाग में काम कर रहे हैं

      तसवीरें तैयार करनेवाला विभाग, अमरीका

      यहोवा का एक साक्षी जर्मनी बेथेल के छपाईखाने में काम कर रहा है

      जर्मनी

      यहोवा की एक साक्षी केन्या बेथेल के लॅन्ड्री में काम कर रही है

      केन्या

      कोलम्बिया बेथेल के डाईनंग रूम में वेटर मेज़ सजा रहे हैं

      कोलम्बिया

      बेथेल एक इब्रानी शब्द है जिसका मतलब है “परमेश्‍वर का घर।” (उत्पत्ति 28:17, 19) यह उन इमारतों के लिए बिलकुल सही नाम है, जो यहोवा के साक्षियों ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बनायी हैं और जहाँ से प्रचार काम की निगरानी की जाती है और उसमें सहयोग दिया जाता है। यहोवा के साक्षियों का विश्‍व मुख्यालय अमरीका के न्यू यॉर्क राज्य में है। शासी निकाय वहीं सेवा करता है और वहाँ से अलग-अलग देशों के शाखा दफ्तरों के काम की निगरानी करता है। जो लोग बेथेल घरों में सेवा करते हैं, वे साथ रहते हैं, साथ काम करते हैं, साथ खाना खाते हैं और एक साथ बाइबल का अध्ययन करते हैं। (भजन 133:1) इसलिए इसे बेथेल परिवार कहा जाता है।

      एक अनोखी जगह, जहाँ परिवार के सदस्य त्याग की भावना दिखाते हैं। हर बेथेल घर में ऐसे मसीही स्त्री-पुरुष सेवा करते हैं, जो परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी करने के लिए समर्पित हैं और उसके राज से जुड़े कामों में अपना पूरा समय और ताकत लगाते हैं। (मत्ती 6:33) उनमें से किसी को तनख्वाह नहीं मिलती, बल्कि सभी को रहने के लिए कमरा और खाना दिया जाता है। और अपने ज़रूरी खर्चों के लिए उन्हें थोड़ा-सा भत्ता मिलता है। बेथेल के हर सदस्य को कोई-न-कोई काम दिया जाता है। कुछ लोग ऑफिस में काम करते हैं, तो कुछ रसोई में, डाइनिंग रूम में, छपाईखाने में या जिल्दसाज़ी की जगह में। इसके अलावा, कुछ लोगों को कमरों की साफ-सफाई, कपड़े धोने, इमारतों या मशीनों की मरम्मत और रख-रखाव जैसे दूसरे काम सौंपे जाते हैं।

      एक ऐसी जगह जहाँ राज के प्रचार काम को सहयोग देने में लोग जी-जान से लगे हुए हैं। हर बेथेल का मुख्य उद्देश्‍य है, ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक बाइबल की सच्चाई पहुँचाना। यह ब्रोशर इसका एक उदाहरण है। इसे शासी निकाय की निगरानी में लिखा गया, फिर इसे अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करने के लिए कंप्यूटर के ज़रिए हमारी सैकड़ों अनुवाद टीमों को भेजा गया, कई बेथेल के छपाईखानों में तेज़ रफ्तार से चलनेवाली प्रेस में छापा गया और वहाँ से 1,10,000 से ज़्यादा मंडलियों को भेजा गया। साहित्य को तैयार करने और उसे लोगों तक पहुँचाने में बेथेल परिवार के हर सदस्य का हाथ होता है, फिर चाहे वह इसमें सीधे-सीधे शामिल हो या न हो। इस तरह पूरा बेथेल परिवार सबसे अहम काम यानी प्रचार काम को सहयोग देता है।—मरकुस 13:10.

      • बेथेल में कौन लोग सेवा करते हैं? और उनकी ज़रूरतें कैसे पूरी की जाती हैं?

      • हर बेथेल में कौन-से अहम काम को सहयोग दिया जाता है?

  • शाखा दफ्तर में क्या किया जाता है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 22

      शाखा दफ्तर में क्या किया जाता है?

      सोलोमन द्वीप में भाइयों का एक समूह शाखा दफ्तर के लिए काम संगठित कर रहे हैं

      सोलोमन द्वीप समूह

      यहोवा का एक साक्षी कनाडा के शाखा दफ्तर में काम कर रहा है

      कनाडा

      जगह-जगह साहितय भेजने के लिए ट्रक

      दक्षिण अफ्रीका

      शाखा दफ्तर एक या एक-से-ज़्यादा देशों में हो रहे प्रचार काम की देखरेख करता है। इस काम में मदद करने के लिए बेथेल परिवार के सदस्य अलग-अलग विभागों में सेवा करते हैं। वे अनुवाद करने, पत्रिकाएँ छापने, किताबों पर जिल्द चढ़ाने, साहित्य का भंडार सँभालने, ऑडियो/वीडियो बनाने या शाखा दफ्तर के इलाके की दूसरी ज़रूरतों का ध्यान रखने में मदद देते हैं।

      शाखा समिति सारे काम की निगरानी करती है। शासी निकाय, हर शाखा दफ्तर के काम की देखरेख शाखा समिति को सौंपता है। यह समिति तीन या उससे ज़्यादा काबिल और तजुरबेकार प्राचीनों से बनी होती है। यह अपने इलाके में हो रहे साक्षियों के काम के बारे में शासी निकाय को इत्तला करती रहती है और अगर कोई समस्या खड़ी होती है तो उस बारे में भी उन्हें खबर देती है। इन रिपोर्टों से शासी निकाय को यह तय करने में मदद मिलती है कि आनेवाले साहित्य में, सभाओं और सम्मेलनों में किस तरह के विषयों पर चर्चा की जानी चाहिए। अलग-अलग शाखाओं का दौरा करने और शाखा समितियों को अपनी ज़िम्मेदारी सँभालने में मदद देने के लिए, शासी निकाय अपने नुमाइंदों को नियमित तौर पर भेजता रहता है। (नीतिवचन 11:14) इस दौरान उस शाखा के क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की हौसला-अफज़ाई के लिए एक खास कार्यक्रम रखा जाता है, जिसमें मुख्यालय प्रतिनिधि का एक भाषण भी शामिल होता है।

      शाखा दफ्तर अपने इलाके की मंडलियों को सहयोग देता है। अगर कोई नयी मंडली बनायी जानी है, तो इसकी मंज़ूरी शाखा दफ्तर के ज़िम्मेदार भाई देते हैं। इसके अलावा, वे शाखा दफ्तर के इलाके में सेवा करनेवाले पायनियरों, मिशनरियों और सर्किट निगरानों को निर्देशन भी देते हैं। वे सम्मेलनों और अधिवेशनों का आयोजन करते हैं, नए राज-घरों के निर्माण काम की देखरेख करते हैं और इस बात का ध्यान रखते हैं कि मंडलियों की ज़रूरत के हिसाब से उन्हें साहित्य भेजा जाए। शाखा दफ्तर में जो भी काम किया जाता है, उससे प्रचार काम को अच्छे इंतज़ाम के मुताबिक करने में मदद मिलती है।—1 कुरिंथियों 14:33, 40.

      • शाखा समिति किस तरह शासी निकाय को सहयोग देती है?

      • शाखा दफ्तर में कौन-कौन-से काम किए जाते हैं?

      ज़्यादा जानिए

      अगर कोई हमारे शाखा दफ्तर का दौरा करना चाहता है, तो वह सोमवार से शुक्रवार के बीच किसी भी दिन आ सकता है। क्यों न आप बेथेल देखने आएँ? जब आप यहाँ आते हैं, तो वैसे कपड़े पहनिए जैसे आप सभाओं के लिए पहनते हैं। बेथेल देखकर आपका विश्‍वास ज़रूर मज़बूत होगा।

  • हमारे साहित्य को किस तरह लिखा और अनुवाद किया जाता है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 23

      हमारे साहित्य को किस तरह लिखा और अनुवाद किया जाता है?

      अमरीका के लेखन विभाग में कोई काम कर रहा है

      लेखन विभाग, अमरीका

      दक्षिण कोरिया में अनुवादकों का एक समूह

      दक्षिण कोरिया

      आर्मीनिया में एक आदमी यहोवा के साक्षियों द्वारा अनुवाद की गई किताब हाथ में लिए ख है

      आर्मीनिया

      बुरूंडी में एक लकी यहोवा के साक्षियों द्वारा अनुवाद की गई किताब हाथ में लिए ख है

      बुरूंडी

      श्री लंका में एक औरत यहोवा के साक्षियों द्वारा अनुवाद की गई पत्रिकाएँ हाथ में लिए ख है

      श्री लंका

      हम ‘हर राष्ट्र, गोत्र, भाषा और जाति के लोगों को खुशखबरी’ सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। (प्रकाशितवाक्य 14:6) इसलिए हम 750 से भी ज़्यादा भाषाओं में साहित्य निकालते हैं। हम इस मुश्‍किल काम को कैसे कर पाते हैं? दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहनेवाले लेखक और कुछ अनुवादक इस काम में हमारी मदद करते हैं। ये सभी लोग यहोवा के साक्षी हैं।

      लेख को सबसे पहले अँग्रेज़ी में तैयार किया जाता है। शासी निकाय, लेखन विभाग के काम-काज की निगरानी करता है। यह विभाग हमारे विश्‍व मुख्यालय में है। यह तय करता है कि किस लेखक को कौन-से विषय पर लिखने के लिए कहा जाना है। कुछ लेखक विश्‍व मुख्यालय में सेवा करते हैं और कुछ दूसरे शाखा दफ्तरों में। हमारे लेखक अलग-अलग देशों से होते हैं, इसलिए हम ऐसे विषयों पर लिख पाते हैं जो हर संस्कृति, देश और भाषा के लोगों का दिल छू जाए।

      लेख अनुवादकों को भेजा जाता है। लेख के तैयार होने के बाद उसे पढ़ा जाता है, फिर उसमें ज़रूरी फेरबदल करके उसे आगे बढ़ाने की मंज़ूरी दी जाती है। इसके बाद, उसे कंप्यूटर के ज़रिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद अनुवाद टीमों को भेज दिया जाता है, जो उसे अपनी भाषा में अनुवाद करती हैं। उनकी यही कोशिश रहती है कि वे सही शब्दों का चुनाव करें, ताकि अँग्रेज़ी में कही गयी बात का पूरा-पूरा मतलब अपनी भाषा में दे सकें।—सभोपदेशक 12:10.

      कंप्यूटर की मदद से काम में तेज़ी आती है। कंप्यूटर इंसानी लेखकों और अनुवादकों की जगह नहीं ले सकता। लेकिन यह उनका काम आसान ज़रूर बना सकता है, क्योंकि इसमें खोजबीन करने के लिए कई प्रोग्राम और शब्दकोश होते हैं जिनकी मदद से वे अपना काम जल्दी कर पाते हैं। यहोवा के साक्षियों ने मल्टीलैंग्वेज इलेक्ट्रॉनिक पब्लिशिंग सिस्टम (MEPS) नाम का एक कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार किया है। इस प्रोग्राम की मदद से वे लेख को सैकड़ों भाषाओं में टाइप कर पाते हैं, उसे तसवीरों के साथ तरतीब से बिठा पाते हैं और उसे छापने के लिए तैयार कर पाते हैं।

      आखिर हम इतनी मेहनत क्यों करते हैं, उन भाषाओं के लिए भी जिन्हें बोलनेवाले सिर्फ कुछ हज़ार लोग ही हैं? क्योंकि यह यहोवा की मरज़ी है कि “सब किस्म के लोगों का उद्धार हो और वे सच्चाई का सही ज्ञान पाएँ।”—1 तीमुथियुस 2:3, 4.

      • हमारे साहित्य को लिखने में क्या शामिल है?

      • हम क्यों इतनी सारी भाषाओं में अपने साहित्य का अनुवाद करते हैं?

  • पूरी दुनिया में होनेवाले हमारे काम का खर्च कैसे चलाया जाता है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 24

      पूरी दुनिया में होनेवाले हमारे काम का खर्च कैसे चलाया जाता है?

      स्वेच्छा से कोई दान कर रहा है
      यहोवा के साक्षी प्रचार काम में

      नेपाल

      टोगो में राज-घर निर्माण करनेवाले स्वयंसेवक

      टोगो

      ब्रिटेन के शाखा दफ्तर में स्वयंसेवक काम कर रहे हैं

      ब्रिटेन

      हमारा संगठन हर साल लाखों बाइबलें और दूसरे साहित्य छापता है और लोगों तक पहुँचाता है। इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाता। हम राज-घरों और शाखा दफ्तरों का निर्माण करते हैं और उनके रख-रखाव का भी ध्यान रखते हैं। हम बेथेल परिवार के हज़ारों सदस्यों और मिशनरियों का खर्चा उठाते हैं और विपत्ति के समय भाई-बहनों की मदद करते हैं। इसलिए शायद आप सोचें, ‘इन सब के लिए पैसा कहाँ से आता है?’

      हम न तो कमाई का दसवाँ हिस्सा माँगते हैं, न ही थैलियाँ घुमाकर चंदा इकट्ठा करते हैं। हालाँकि खुशखबरी फैलाने के काम में काफी खर्चा होता है, लेकिन इसके लिए हम किसी से पैसे नहीं माँगते। आज से करीब 100 साल पहले प्रहरीदुर्ग पत्रिका के दूसरे अंक में बताया गया था, हमारा विश्‍वास है कि यहोवा परमेश्‍वर हमारे साथ है और हम ‘इंसानों के आगे कभी हाथ नहीं फैलाएँगे, न ही मदद के लिए उनसे फरियाद करेंगे।’ आज तक हमें ऐसा कभी नहीं करना पड़ा है!—मत्ती 10:8.

      हमारा काम स्वेच्छा से दिए गए दान से चलाया जाता है। कई लोग इस बात की कदर करते हैं कि हम बाइबल की शिक्षा देने का बढ़िया काम कर रहे हैं और वे अपनी मरज़ी से इस काम के लिए दान देते हैं। यहोवा के साक्षी खुशी-खुशी अपना समय, ताकत, पैसा और साधन परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी करने में लगाते हैं। (1 इतिहास 29:9) राज-घर में और हमारे सम्मेलनों और अधिवेशनों में दान-पेटियाँ होती हैं, जिनमें जो कोई दान देना चाहे दे सकता है। इसके अलावा, हमारी वेबसाइट jw.org के ज़रिए भी दान दिया जा सकता है। आम तौर पर जो लोग दान देते हैं, वे पैसेवाले नहीं होते। ठीक उस गरीब विधवा की तरह जिसने मंदिर के दान-पात्र में दो पैसे डाले थे और जिसकी यीशु ने तारीफ की थी। (लूका 21:1-4) इसलिए कोई भी, फिर चाहे वह गरीब ही क्यों न हो, नियमित तौर पर ‘कुछ अलग रख’ सकता है, ताकि जितना “उसने अपने दिल में ठाना है” उतना दान दे सके।—1 कुरिंथियों 16:2; 2 कुरिंथियों 9:7.

      ऐसे कई लोग हैं जो “अपनी अनमोल चीज़ें देकर यहोवा का सम्मान” या आदर करना चाहते हैं। (नीतिवचन 3:9) हमें यकीन है कि यहोवा इन लोगों के दिलों को उभारता रहेगा कि वे राज के काम को सहयोग देने के लिए दान दें, जिससे परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी हो।

      • हमारा संगठन किस तरह दूसरे धर्मों से अलग है?

      • स्वेच्छा से दिए गए दान का किस तरह इस्तेमाल किया जाता है?

  • राज-घरों का निर्माण क्यों और कैसे किया जाता है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 25

      राज-घरों का निर्माण क्यों और कैसे किया जाता है?

      बोलीविया में राज-घर निर्माण स्वयंसेवक

      बोलीविया

      नाईजीरिया में मरम्मत करने से पहले एक राज-घर
      नाईजीरिया में मरम्मत करने के बाद राज-घर

      नाईजीरिया, पहले और बाद में

      ताहिती में राज-घर निर्माण करने की जगह

      ताहिती

      राज-घर, इस नाम से ही पता चलता है कि यहाँ बाइबल से जो शिक्षा दी जाती है उसका मुख्य विषय परमेश्‍वर का राज है। यही यीशु के प्रचार का मुख्य विषय था।—लूका 8:1.

      ये समाज में सच्ची उपासना के केंद्र हैं। इस जगह से यहोवा के साक्षी अपने इलाके में व्यवस्थित ढंग से खुशखबरी के प्रचार का इंतज़ाम करते हैं। (मत्ती 24:14) राज-घर छोटे-बड़े हो सकते हैं और उनके डिज़ाइन भी अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन ये बहुत सादे होते हैं और कई राज-घरों में एक-से-ज़्यादा मंडलियाँ सभाओं के लिए इकट्ठी होती हैं। हाल के सालों में हमने दुनिया-भर में हज़ारों नए राज-घर (हर दिन औसतन पाँच राज-घर) बनाए हैं, ताकि जिस तेज़ी से मंडलियों और प्रचारकों की गिनती बढ़ रही है, उनके इकट्ठा होने के लिए जगह हो सके। आखिर इतने सारे राज-घरों का निर्माण कैसे मुमकिन हो पाया है?—मत्ती 19:26.

      इनका निर्माण एक अलग फंड में भेजे गए दान से होता है। यह दान शाखा दफ्तर को भेज दिया जाता है, ताकि जिन मंडलियों को नए राज-घर की ज़रूरत है या जिन्हें अपने राज-घर की मरम्मत करवानी है, उन्हें पैसे दिए जा सकें।

      इनका निर्माण अलग-अलग तबके से आए स्वयंसेवक करते हैं, जिन्हें कोई तनख्वाह नहीं दी जाती। कई देशों में राज-घर निर्माण समूह बनाए गए हैं। निर्माण सेवकों का समूह और दूसरे स्वयंसेवक, अपने ही देश में एक मंडली से दूसरी मंडली में जाकर राज-घर बनाने में मदद देते हैं। कभी-कभी तो वे दूर-दराज़ इलाकों में भी जाते हैं। दूसरे कुछ देशों में काबिल साक्षियों को ठहराया जाता है, जिन्हें एक इलाका सौंपा जाता है और वे उस इलाके में राज-घरों के निर्माण और मरम्मत की निगरानी करते हैं। हालाँकि हर निर्माण की जगह पर आस-पास की जगहों से बहुत-से कुशल कारीगर खुशी-खुशी आकर इस काम में हाथ बँटाते हैं, मगर ज़्यादातर मेहनत का काम मंडली के भाई-बहन करते हैं। यहोवा की पवित्र शक्‍ति और उसके लोगों की जी-जान से की गयी मेहनत से ही यह सब मुमकिन हो रहा है।—भजन 127:1; कुलुस्सियों 3:23.

      • हमारी उपासना की जगहों को राज-घर क्यों कहा जाता है?

      • पूरी दुनिया में इतने सारे राज-घरों का निर्माण कैसे मुमकिन हो रहा है?

  • राज-घर को अच्छी हालत में रखने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 26

      राज-घर को अच्छी हालत में रखने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

      एस्टोनिया में यहोवा के साक्षी अपने राज-घर की साफ-सफाई कर रहे हैं

      एस्टोनिया

      ज़िम्बाबवे में यहोवा के साक्षी अपने राज-घर की साफ-सफाई कर रहे हैं

      ज़िम्बाबवे

      मंगोलिया में यहोवा का एक साक्षी राज-घर के रख-रखाव में हिस्सा ले रहा है

      मंगोलिया

      प्यूर्टो रिक में यहोवा का एक साक्षी राज-घर की रंगाई-पुताई कर रहा है

      प्यूर्टो रिको

      परमेश्‍वर का पवित्र नाम यहोवा के साक्षियों के हर राज-घर से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस इमारत को साफ-सुथरा, सुंदर और अच्छी हालत में रखना न सिर्फ हमारे लिए एक सम्मान है, बल्कि यह हमारी पवित्र उपासना का एक अहम हिस्सा भी है। इस काम में हम सब हाथ बँटा सकते हैं।

      सभा के बाद हलकी सफाई करने के लिए आगे आइए। हर सभा के बाद, भाई-बहन खुशी-खुशी राज-घर की हलकी सफाई करते हैं, ताकि राज-घर साफ-सुथरा रहे। हफ्ते में एक बार राज-घर को और अच्छी तरह साफ किया जाता है। इस सफाई की देखरेख एक प्राचीन या सहायक सेवक करता है और आम तौर पर सफाई के लिए जो सूची होती है, उसमें देखकर वह बताता है कि क्या-क्या किया जाना है। भाई-बहन ज़रूरत के हिसाब से मदद करते हैं। जैसे वे झाड़ू-पोंछा लगाते हैं, फर्नीचरों से धूल पोंछते हैं, कुर्सियों को सही जगह पर रखते हैं, टॉयलेट की सफाई करते हैं, खिड़कियाँ और शीशे साफ करते हैं, कूड़ा फेंकते हैं, बाहर की सफाई करते हैं और पेड़-पौधों को पानी देते हैं। साल में कम-से-कम एक बार राज-घर की महा सफाई होती है यानी उसे अंदर-बाहर अच्छी तरह साफ किया जाता है। सफाई के छोटे-मोटे कामों में अपने बच्चों को शामिल करने से हम उन्हें अपनी उपासना की जगह का आदर करना सिखाते हैं।—सभोपदेशक 5:1.

      ज़रूरी मरम्मत करने में हाथ बँटाइए। हर साल राज-घर का अंदर-बाहर से अच्छी तरह जायज़ा लिया जाता है। इसकी बिनाह पर राज-घर का नियमित तौर पर रख-रखाव किया जाता है ताकि यह सही हालत में रहे और बेवजह के खर्च से बचा जा सके। (2 इतिहास 24:13; 34:10) राज-घर अगर साफ-सुथरा और सही हालत में हो, तभी वह इस योग्य ठहरता है कि हम वहाँ अपने परमेश्‍वर की उपासना कर सकें। राज-घर के रख-रखाव में हाथ बँटाने से हम दिखाते हैं कि हम यहोवा से प्यार करते हैं और अपनी उपासना की जगह की कदर करते हैं। (भजन 122:1) इतना ही नहीं, इसका हमारे आस-पड़ोस के लोगों पर भी अच्छा असर होता है।—2 कुरिंथियों 6:3.

      • हमें क्यों अपनी उपासना की जगह के रख-रखाव में लापरवाह नहीं होना चाहिए?

      • राज-घर को साफ-सुथरा रखने के लिए क्या इंतज़ाम किए जाते हैं?

  • राज-घर की लाइब्रेरी से हमें क्या फायदा हो सकता है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 27

      राज-घर की लाइब्रेरी से हमें क्या फायदा हो सकता है?

      एक आदमी राज-घर के लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर रहा है

      इसराइल

      यहोवा का एक साक्षी एक जवान आदमी को खोजबीन करने में मदद कर रहा है

      चेक रिपब्लिक

      एक छोटी लडकी गीत ब्रेशर में अपना नाम लिख रही है

      बेनिन

      एक आदमी वॉचटावर लाइब्रेरी का खोजबीन के लिए इस्तेमाल कर रहा है

      केमन द्वीप-समूह

      क्या आप बाइबल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए कुछ खोजबीन करना चाहेंगे? क्या आप बाइबल की किसी आयत, या उसमें बताए किसी इंसान या जगह या चीज़ के बारे में और जानने की इच्छा रखते हैं? या क्या आपके मन में यह सवाल उठा है कि आप जिस परेशानी से गुज़र रहे हैं, उससे निपटने में परमेश्‍वर का वचन आपकी मदद कर सकता है या नहीं? अगर ऐसी बात है, तो क्यों न आप राज-घर की लाइब्रेरी का इस्तेमाल करें?

      इसमें कई साहित्य उपलब्ध हैं, जो खोजबीन करने में मदद देते हैं। हो सकता है कि यहोवा के साक्षियों के जितने भी साहित्य आपकी भाषा में उपलब्ध हैं, वे सारे आपके पास न हों। मगर हाल में प्रकाशित लगभग सभी साहित्य आपको राज-घर की लाइब्रेरी में मिलेंगे। इनके अलावा, लाइब्रेरी में शायद बाइबल के अलग-अलग अनुवाद, एक अच्छा शब्दकोश और खोजबीन के लिए मददगार कुछ दूसरी किताबें भी उपलब्ध हों। आप सभा से पहले या बाद में बेझिझक लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके राज-घर में कंप्यूटर है, तो उसमें वॉचटावर लाइब्रेरी भी होगी। यह एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसमें आपको हमारे ढेर सारे साहित्य मिलेंगे। इसमें एक सर्च फीचर है जिसकी मदद से आप आसानी-से किसी भी विषय, शब्द या शास्त्र वचन पर खोजबीन कर सकते हैं।

      हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा के विद्यार्थियों के लिए यह फायदेमंद है। अपने विद्यार्थी भाग की तैयारी करते वक्‍त आप राज-घर की लाइब्रेरी का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लाइब्रेरी की देखरेख का ज़िम्मा मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा निगरान का होता है। वह इस बात का ध्यान रखता है कि लाइब्रेरी में नए-से-नए प्रकाशन उपलब्ध हों और उन्हें तरतीब से रखा जाए। स्कूल निगरान या आपका बाइबल शिक्षक दिखा सकता है कि जो जानकारी आप चाहते हैं, उसकी खोजबीन कैसे करें। लेकिन लाइब्रेरी की किताबें राज-घर में इस्तेमाल करने के लिए होती हैं, उन्हें बाहर नहीं ले जाना चाहिए। इन किताबों का इस्तेमाल हमें ध्यान से करना चाहिए और इनमें कोई निशान नहीं लगाना चाहिए, न ही कुछ लिखना चाहिए।

      बाइबल बताती है कि “परमेश्‍वर का ज्ञान” पाने के लिए हमें उसे ऐसे ढूँढ़ना होगा मानो हम “छिपे हुए खज़ाने” को खोज रहे हों। (नीतिवचन 2:1-5) यह खोज शुरू करने में राज-घर की लाइब्रेरी आपकी मदद कर सकती है।

      • राज-घर की लाइब्रेरी में कौन-से साहित्य उपलब्ध हैं, जो खोजबीन करने में आपकी मदद कर सकते हैं?

      • लाइब्रेरी का बेहतरीन इस्तेमाल करने में कौन आपकी मदद कर सकता है?

      ज़्यादा जानिए

      अगर आप खुद की लाइब्रेरी बनाना चाहते हैं, तो देखिए कि साहित्य काउंटर पर कौन-से साहित्य उपलब्ध हैं। आपका बाइबल शिक्षक सुझाव दे सकता है कि पहले आपको कौन-से साहित्य लेने चाहिए।

  • हमारी वेबसाइट पर क्या जानकारी मिल सकती है?
    आज कौन यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं?
    • पाठ 28

      हमारी वेबसाइट पर क्या जानकारी मिल सकती है?

      एक औरत लैपटॅप पर खोजबीन कर रही है

      फ्राँस

      एक परिवार कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहा है

      पोलैंड

      एक औरत ऑनलाइन साइन लैंग्वेज की एक वीडियो देख रही है

      रूस

      यीशु मसीह ने अपने चेलों से कहा: “तुम्हारी रौशनी लोगों के सामने चमके ताकि वे तुम्हारे भले काम देखकर स्वर्ग में रहनेवाले तुम्हारे पिता की महिमा करें।” (मत्ती 5:16) ऐसा करने के लिए हम आज की टेक्नॉलजी का पूरा-पूरा फायदा उठा रहे हैं। इनमें से एक है इंटरनेट। हमारी वेबसाइट jw.org पर हमारे, यानी यहोवा के साक्षियों के विश्‍वास और कामों के बारे में जानकारी दी गयी है। इस वेबसाइट पर आप क्या देख सकते हैं?

      बाइबल से उन सवालों के जवाब, जो आम तौर पर पूछे जाते हैं। इस वेबसाइट पर आपको कुछ अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं, जो लोग अकसर पूछते हैं। उदाहरण के लिए, कुछ ट्रैक्ट जैसे क्या दुख-तकलीफें कभी खत्म होंगी? और सुखी परिवार का राज़ क्या है? इस वेबसाइट पर 600 से भी ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर आपको 130 से भी ज़्यादा भाषाओं में नयी दुनिया अनुवाद बाइबल भी मिलेगी। साथ ही, ऐसी किताबें-पत्रिकाएँ भी जो बाइबल का अध्ययन करने में आपकी मदद कर सकती हैं, जैसे कि बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब और प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं के नए अंक। इनमें से कई प्रकाशनों को इस वेबसाइट पर पढ़ा या सुना जा सकता है। या फिर इन्हें MP3, PDF या EPUB (इलेक्ट्रॉनिक पब्लिकेशन) जैसे अलग-अलग फॉरमैट में डाउनलोड किया जा सकता है। आप चाहें तो दिलचस्पी रखनेवाले किसी व्यक्‍ति को उसकी भाषा में हमारे साहित्य के कुछ पन्‍ने प्रिंट करके भी दे सकते हैं। इसके अलावा, कई साइन लैंग्वेज में वीडियो प्रकाशन भी उपलब्ध हैं। आप अपने लिए नाटक के अंदाज़ में बाइबल पढ़ाई, बाइबल ड्रामा और दिल छू लेनेवाला संगीत डाउनलोड कर सकते हैं और फुरसत के पलों में इनका मज़ा ले सकते हैं।

      यहोवा के साक्षियों के बारे में सही-सही जानकारी। पूरी दुनिया में हो रहे हमारे काम, यहोवा के साक्षियों से जुड़ी घटनाएँ और हमारे राहत काम के बारे में ताज़ा-तरीन खबरें और वीडियो क्लिप भी हमारी वेबसाइट पर डाले जाते हैं। आपको आनेवाले अधिवेशनों की सूचना और हमारे किसी शाखा दफ्तर से संपर्क करने की जानकारी भी इस वेबसाइट पर मिल सकती है।

      इन तरीकों से हम दुनिया के कोने-कोने तक सच्चाई की रौशनी फैला रहे हैं। हर महाद्वीप में, यहाँ तक कि अंटार्कटिका जैसे अलग-थलग इलाके में भी लोगों तक खुशखबरी पहुँच रही है। हमारी दुआ है कि दुनिया के हर हिस्से में “यहोवा का वचन तेज़ी से फैलता जाए” और इससे परमेश्‍वर की महिमा हो।—2 थिस्सलुनीकियों 3:1.

      • किस तरह वेबसाइट jw.org और भी लोगों को बाइबल सच्चाई सीखने में मदद दे रही है?

      • आप हमारी वेबसाइट पर किस बारे में जानकारी हासिल करना चाहेंगे?

      एक बात का ध्यान रखिए:

      हमारे विरोधियों ने कुछ ऐसी इंटरनेट साइट शुरू की हैं, जिनमें वे हमारे संगठन के बारे झूठी खबरें फैलाते हैं। उनका मकसद होता है, लोगों को यहोवा की सेवा करने से रोकना। हमें ऐसी साइट से दूर रहना चाहिए।—भजन 1:1; 26:4; रोमियों 16:17.

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें