वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • ypq सवाल 7 पेज 21-23
  • अगर कोई मुझे सेक्स के लिए कहे तो क्या करूँ?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अगर कोई मुझे सेक्स के लिए कहे तो क्या करूँ?
  • 10 सवाल जो नौजवान पूछते हैं
  • मिलते-जुलते लेख
  • शादी से पहले सेक्स में क्या खराबी है?
    सजग होइए!–2004
  • विवाह से पहले सॆक्स के बारे में क्या?
    युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर
  • क्या मुख मैथुन (ओरल सेक्स) सच में सेक्स है?
    नौजवानों के सवाल
  • सेक्स के बारे में अपने बच्चों से बात कीजिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2011
और देखिए
10 सवाल जो नौजवान पूछते हैं
ypq सवाल 7 पेज 21-23
लड़का, लड़की को सेक्स के लिए बोल रहा है और लड़की सीधे न बोल रही है

सवाल 7

अगर कोई मुझे सेक्स के लिए कहे तो क्या करूँ?

यह जानना क्यों ज़रूरी है?

आप जो भी फैसला लेंगे उसका असर आपके आनेवाले कल पर पड़ेगा।

आप क्या करते?

ज़रा सोचिए: हीथर को माइक से मिले सिर्फ दो महीने हुए हैं। मगर उसे लगता है जैसे वह उसे बरसों से जानती है। वे हर समय एक-दूसरे को मैसेज करते रहते हैं, घंटों-घंटों फोन पर बात करते हैं और एक-दूसरे को इतने अच्छे-से जान गए हैं कि बिना कुछ बोले ही एक-दूसरे की बात समझ लेते हैं! मगर अब माइक बातचीत के अलावा कुछ और भी चाहता है।

पिछले दो महीनों में हीथर और माइक ने सिर्फ एक-दूसरे का हाथ पकड़ा है और एक-दूसरे को किस किया है। लेकिन हीथर इससे ज़्यादा कुछ नहीं चाहती। पर वह माइक को खोना भी नहीं चाहती। माइक की नज़र में हीथर दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है, उसकी छोटी-छोटी बात भी माइक के लिए बहुत मायने रखती है। वह मन-ही-मन कहती है, ‘हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया है . . .।’

अगर आपकी उम्र डेटिंग के लायक है और आप हीथर की जगह होते तो क्या करते?

थोड़ा रुककर सोचिए!

एक कपड़े से सफाई करते हुए

सेक्स, शादीशुदा लोगों के लिए परमेश्‍वर की तरफ से एक तोहफा है। शादी से पहले सेक्स करके उस तोहफे की बेकदरी मत कीजिए। यह ऐसा है मानो, किसी ने आपको तोहफे में एक खूबसूरत टी-शर्ट दी और आप उससे शीशा पोंछने लगे

अगर आप पेड़ से कूदें या चिड़ियाँ की तरह उड़ने की कोशिश करें तो आपको उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। उसी तरह, अगर आप नैतिकता का यह उसूल तोड़ें यानी शादी से पहले सेक्स करें, तो आपको उसका अंजाम भुगतना ही पड़ेगा।—1 थिस्सलुनीकियों 4:3.

इस आज्ञा को तोड़ने का क्या नतीजा होता है? शास्त्र कहता है, “जो व्यभिचार में लगा रहता है वह अपने ही शरीर के खिलाफ पाप कर रहा है।” (1 कुरिंथियों 6:18) वह कैसे?

खोजबीन करनेवाले बताते हैं कि जिन लोगों ने शादी से पहले सेक्स किया है, उन्हें इस दर्द से गुज़रना पड़ा।

  • दुख उठाना। ज़्यादातर नौजवान जिन्होंने शादी से पहले सेक्स किया वे बाद में बहुत पछताए।

  • भरोसा टूटना। सेक्स के बाद, दोनों को एक-दूसरे पर शक होने लगता है कि कहीं इसने मेरे अलावा किसी और के साथ तो सेक्स नहीं किया?

  • निराश होना। दिल के किसी कोने में ज़्यादातर लड़कियाँ यही चाहती हैं कि वे एक ऐसे इंसान से शादी करें जो उनकी हिफाज़त करे, न कि उनका फायदा उठाए। और लड़के को लगता है कि अगर लड़की शादी से पहले सेक्स कर चुकी है तो वह उससे नाता तोड़ देगा।

  • याद रखिए: अगर आप शादी से पहले सेक्स करेंगे तो आप कुछ अनमोल चीज़ खो बैठेंगे और अपनी ही नज़रों में गिर जाएँगे। (रोमियों 1:24) आपका शरीर अनमोल है, कोई खिलौना नहीं!

दिखा दीजिए कि आपमें “व्यभिचार से दूर” रहने की हिम्मत है! (1 थिस्सलुनीकियों 4:3) और जब आगे चलकर आपकी शादी होगी, तब आप सेक्स कर सकते हैं और उस वक्‍त आपको वह चिंता, पछतावा और घबराहट नहीं होगी जो शादी से पहले सेक्स करने से होती है।—नीतिवचन 7:22, 23; 1 कुरिंथियों 7:3.

आपको क्या लगता है?

  • जो आपसे सच्चा प्यार करता है, क्या वह आपके शरीर का फायदा उठाएगा या आपके जज़्बातों के साथ खिलवाड़ करेगा?

  • जो आपकी सच्ची परवाह करता है, क्या वह आपको ऐसा करने के लिए बहकाएगा जिससे परमेश्‍वर के साथ आपका रिश्‍ता टूट जाए?—इब्रानियों 13:4.

सिर्फ लड़कियों के लिए

एक जवान लड़की बैठी सोच रही है

बहुत-से लड़कों ने कहा कि वे ऐसी लड़की से कभी शादी नहीं करना चाहेंगे जिसके साथ उन्होंने सेक्स किया हो। ऐसा क्यों? क्योंकि वे ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं जिस पर कोई उँगली न उठा सके!

क्या यह सुनकर आपको हैरानी हुई? गुस्सा आया? तो याद रखिए: फिल्मों और टीवी सीरियल में जवान बच्चों के बीच सेक्स ऐसे दिखाया जाता है मानो इसमें कोई बुराई नहीं, इसके बिना उनकी ज़िंदगी बोरिंग है और उन्हें लगे कि यही सच्चा प्यार है।

नासमझ मत बनिए! जो मीठी-मीठी बातें बनाकर आपको शादी से पहले सेक्स के लिए बहकाते हैं, वे सिर्फ अपने फायदे की सोचते हैं।—1 कुरिंथियों 13:4, 5.

सिर्फ लड़कों के लिए

एक जवान लड़का बैठा सोच रहा है

अगर आप डेटिंग कर रहे हैं तो खुद से पूछिए, ‘क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड की परवाह करता हूँ?’ अगर हाँ, तो आप कैसे दिखा सकते हैं कि आपको उसकी सच्ची परवाह है? अगर आप परमेश्‍वर के नियमों को मानने की हिम्मत रखें, गलत रास्ते पर न चलने की समझदारी दिखाएँ और ऐसा प्यार करें जो आपकी दोस्त को दुख न दे, तो आप उसके लिए सच्ची परवाह दिखा रहे होंगे।

अगर आपमें ये गुण हैं तो मुमकिन है कि आपकी गर्लफ्रेंड भी आपके बारे में यही कहेगी जो बेदाग शुलेमिन ने कहा था, “मेरा प्रेमी मेरा है और मैं उसकी हूँ।” (श्रेष्ठगीत 2:16) कहने का मतलब है, वह आपको और ज़्यादा चाहेगी!

नुस्खे

अगर कोई आपको सेक्स के लिए बहकाता है और कहता है, “अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो ऐसा ज़रूर करोगी।” तो सख्ती से कहिए, “अगर तुम मुझसे प्यार करते हो, तो ऐसा फिर कभी नहीं कहोगे!”

कैसे पहचानें कि अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ हैं तो क्या करना गलत है? जवाब आसान है! कोई भी ऐसा काम मत कीजिए जो आप अपने मम्मी-पापा के सामने करने से कतराएँगे।

अब आपकी बारी

  • अगर कोई आपको सेक्स के लिए कहे तो आप क्या करेंगे?

  • ऐसे कौन-से हालात हैं जिनमें आपके लिए ‘ना’ कहना मुश्‍किल हो सकता है?

  • आप ऐसे हालात में पड़ने से कैसे बच सकते हैं?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें