भाग पाँच
‘मैं उनके बीच निवास करूँगा’—यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल होगी
भाग किस बारे में है: यहेजकेल ने मंदिर के दर्शन में क्या-क्या देखा और उससे हम शुद्ध उपासना के बारे में क्या सीखते हैं
यहोवा ने भविष्यवक्ता यहेजकेल और प्रेषित यूहन्ना को कुछ ऐसे दर्शन दिखाए जिनमें कुछ अनोखी समानताएँ थीं। इन दर्शनों से हम जान सकते हैं कि हमें यहोवा की उपासना कैसे करनी चाहिए। हम यह भी जान सकते हैं कि आनेवाले फिरदौस में ज़िंदगी कैसी होगी।