पाठ 44
क्या परमेश्वर सभी त्योहारों से खुश होता है?
यहोवा चाहता है कि हम ज़िंदगी का मज़ा लें और खुशियाँ मनाएँ। अकसर लोग त्योहारों और खास मौकों पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियाँ मनाते हैं। लेकिन क्या यहोवा सभी त्योहारों, दिवसों और खास मौकों से खुश होता है? इस मामले में हम कैसे दिखा सकते हैं कि हम यहोवा से प्यार करते हैं?
1. क्या यहोवा सभी त्योहारों से खुश होता है?
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ज़्यादातर त्योहारों से यहोवा खुश नहीं होता। क्यों? क्योंकि ये बाइबल की शिक्षाओं पर आधारित नहीं हैं और इनकी शुरूआत झूठे धर्मों से हुई है। हो सकता है, ये त्योहार जादू-टोने से या दुष्ट स्वर्गदूतों से जुड़े हों। या फिर इस झूठी धारणा की वजह से मनाए जाते हों कि इंसान की आत्मा अमर रहती है। कुछ लोग अंधविश्वास की वजह से या भाग्य पर विश्वास करने की वजह से त्योहार मनाते हैं। (यशायाह 65:11) लेकिन यहोवा अपने सेवकों को खबरदार करता है कि वे खुद को इन सबसे अलग करें और अशुद्ध चीज़ों को छूना बंद करें।—2 कुरिंथियों 6:17.a
2. यहोवा उन दिवसों के बारे में कैसा महसूस करता है जिनमें इंसानों को ज़रूरत-से-ज़्यादा सम्मान दिया जाता है?
कुछ दिवसों पर राजाओं, नेताओं या सैनिकों को याद किया जाता है और उन्हें बहुत मान-सम्मान दिया जाता है। कुछ दिवसों पर देश की आज़ादी का जश्न मनाया जाता है या राष्ट्रीय प्रतीकों और चिन्हों की भक्ति की जाती है। (1 यूहन्ना 5:21) कुछ और दिवसों पर राजनैतिक या सामाजिक संगठनों के कामों का गुणगान किया जाता है। लेकिन यहोवा हमें खबरदार करता है कि हम “अदना इंसानों पर भरोसा” न करें। (यिर्मयाह 17:5 पढ़िए।) आप ही सोचिए, अगर हम किसी को ज़रूरत-से-ज़्यादा आदर-सम्मान दें, खासकर किसी ऐसे इंसान या संगठन को, जिसकी सोच यहोवा की मरज़ी के खिलाफ हो, तो यहोवा को कैसा लगेगा?
3. जश्नों और त्योहारों में लोग ऐसा क्या करते हैं जो यहोवा को बिलकुल पसंद नहीं?
बाइबल में ‘हद-से-ज़्यादा शराब पीने, रंगरलियाँ मनाने और शराब पीने की होड़ लगाने’ को गलत बताया गया है। (1 पतरस 4:3) कुछ जश्नों और त्योहारों पर बिना रोक-टोक मौज-मस्ती की जाती है और अश्लील काम होते हैं। अगर हम यहोवा के दोस्त बने रहना चाहते हैं, तो हमें इस तरह के बुरे चालचलन से दूर रहना चाहिए।
और जानिए
त्योहारों और दिवसों के बारे में सोच-समझकर फैसले करने से हम यहोवा को खुश कर सकते हैं। आइए जानें कि हम यह कैसे कर सकते हैं।
4. उन जश्नों और त्योहारों से दूर रहिए जिन्हें यहोवा पसंद नहीं करता
इफिसियों 5:10 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
हम कोई त्योहार मनाएँगे या नहीं, यह तय करने से पहले हमें क्या जाँचना चाहिए?
आप जहाँ रहते हैं, वहाँ कौन-से त्योहार मनाए जाते हैं?
क्या आपको लगता है कि यहोवा उन त्योहारों से खुश होता है?
मिसाल के लिए, क्या कभी आपने सोचा है कि जन्मदिन मनाने के बारे में यहोवा कैसा महसूस करता है? बाइबल में कहीं नहीं लिखा है कि यहोवा के किसी सेवक ने अपना जन्मदिन मनाया हो। लेकिन इसमें ऐसे दो लोगों के जन्मदिन के बारे में बताया गया है जो यहोवा के सेवक नहीं थे। उत्पत्ति 40:20-22 और मत्ती 14:6-10 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
इन दोनों जन्मदिन के बारे में कौन-सी बातें एक-जैसी थीं?
बाइबल की इन घटनाओं से आपको क्या लगता है, यहोवा जन्मदिन के बारे में कैसा महसूस करता है?
फिर भी शायद आप सोचें, ‘मैं जन्मदिन या कोई त्योहार मनाऊँ या न मनाऊँ, क्या इससे यहोवा को सच में कोई फर्क पड़ता है?’ निर्गमन 32:1-8 पढ़िए। फिर वीडियो देखिए और आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
हमें क्यों जाँच करते रहना चाहिए कि यहोवा को क्या पसंद है?
हम यह कैसे कर सकते हैं?
किस तरह के त्योहार या दिवस यहोवा को पसंद नहीं हैं?
क्या ये त्योहार बाइबल पर आधारित हैं? पता कीजिए कि इन त्योहारों की शुरूआत कैसे हुई।
क्या इन दिवसों पर किसी इंसान, संगठन या राष्ट्रीय प्रतीकों को ज़रूरत-से-ज़्यादा सम्मान दिया जाता है? हम सबसे बढ़कर यहोवा को मान-सम्मान देते हैं और मानते हैं कि वही दुनिया की समस्याओं को खत्म करेगा।
इन त्योहारों पर लोग जो रीति-रिवाज़ मानते हैं और जैसा व्यवहार करते हैं, क्या वे बाइबल के स्तरों के मुताबिक हैं? हमें अपना चालचलन शुद्ध बनाए रखना चाहिए।
5. ऐसा व्यवहार कीजिए कि दूसरे आपके विश्वास का आदर करें
जब दूसरे आप पर ऐसे त्योहार मनाने का ज़ोर डालते हैं जो यहोवा को पसंद नहीं, तो उन्हें मना करना मुश्किल हो सकता है। पर उन्हें प्यार से समझाइए और सब्र रखिए। आप यह कैसे कर सकते हैं? जानने के लिए वीडियो देखिए।
मत्ती 7:12 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
इस वचन के मुताबिक क्या अपने परिवारवालों से यह कहना सही होगा कि वे फलाँ त्योहार न मनाएँ?
भले ही आप परिवारवालों के साथ त्योहार नहीं मनाएँगे, फिर भी आप उन्हें कैसे यकीन दिला सकते हैं कि आप अब भी उनसे प्यार करते हैं और उनकी परवाह करते हैं?
6. यहोवा चाहता है कि हम खुशियाँ मनाएँ
यहोवा चाहता है कि हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियाँ मनाएँ। सभोपदेशक 8:15 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
इस वचन के मुताबिक यहोवा हमारे लिए क्या चाहता है?
यहोवा चाहता है कि उसके लोग साथ मिलकर समय बिताएँ और मज़े करें। यह बात हमारे अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशनों में साफ नज़र आती है। वीडियो देखिए।
गलातियों 6:10 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
क्या दूसरों के साथ “भलाई” करने के लिए हमें त्योहारों का इंतज़ार करना चाहिए?
आपको देने में कब ज़्यादा खुशी होती है, जब आप दिल से कुछ देते हैं या जब आपको त्योहार पर कुछ-न-कुछ देना पड़ता है?
मसीही माता-पिता किसी मौके का इंतज़ार नहीं करते। जब भी उनका दिल करता है, वे अपने बच्चों के लिए कुछ खास करते हैं। कभी-कभी तो वे बिना बताए बच्चों को तोहफे लाकर देते हैं और बच्चे खुश हो जाते हैं। अगर आपके बच्चे हैं, तो आप उनके लिए क्या खास कर सकते हैं?
कुछ लोग कहते हैं: “हम तो बस अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं। यह कौन देखता है कि त्योहार की शुरूआत कैसे हुई।”
आप क्या जवाब देंगे?
अब तक हमने सीखा
यहोवा चाहता है कि हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियाँ मनाएँ। लेकिन वह चाहता है कि हम ऐसे त्योहार न मनाएँ, जो उसको पसंद नहीं।
आप क्या कहेंगे?
कोई त्योहार यहोवा को पसंद है या नहीं, यह जानने के लिए हम खुद से कौन-से सवाल कर सकते हैं?
हम क्या कर सकते हैं ताकि हमारे परिवारवाले और दोस्त समझ सकें कि हम क्यों त्योहार नहीं मनाते?
हम कैसे जानते हैं कि यहोवा चाहता है कि हम खुश रहें और मज़े करें?
ये भी देखें
मसीही कौन-से त्योहार नहीं मनाते? आइए जानें।
“यहोवा के साक्षी कुछ त्योहार क्यों नहीं मनाते?” (jw.org पर दिया लेख)
हम क्यों मानते हैं कि जन्मदिन मनाना परमेश्वर को मंज़ूर नहीं? आइए इसके चार कारण देखें।
“यहोवा के साक्षी जन्मदिन क्यों नहीं मनाते?” (jw.org पर दिया लेख)
जो बच्चे यहोवा से प्यार करते हैं, वे त्योहारों के दौरान भी उसे खुश कर सकते हैं। आइए देखें कि वे यह कैसे कर सकते हैं।
लाखों मसीहियों ने क्रिसमस न मनाने का फैसला किया है। अपने इस फैसले के बारे में वे क्या कहते हैं?
a ज़्यादा जानकारी 5 पढ़िए। इसमें बताया है कि अगर त्योहार से जुड़े कुछ हालात उठते हैं, तो उनका सामना कैसे करें।