पाठ 47
क्या आप बपतिस्मा लेने के लिए तैयार हैं?
अब तक आपने अपने बाइबल अध्ययन से यहोवा के बारे में बहुत कुछ सीखा है। आपने जो सीखा है, उसके मुताबिक कुछ बदलाव भी किए होंगे। फिर भी शायद कोई बात आपको समर्पण करने और बपतिस्मा लेने से रोक रही हो। इस पाठ में कुछ आम रुकावटों के बारे में बताया गया है और यह भी बताया गया है कि आप उन्हें कैसे पार कर सकते हैं।
1. बपतिस्मा लेने के लिए आपको बाइबल का कितना ज्ञान होना चाहिए?
बपतिस्मा लेने के लिए “सच्चाई का सही ज्ञान” होना ज़रूरी है। (1 तीमुथियुस 2:4) लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आपको बाइबल के हर सवाल का जवाब आना चाहिए। सच तो यह है कि जिन मसीहियों का सालों पहले बपतिस्मा हुआ था, वे अब भी बाइबल से नयी-नयी बातें सीख रहे हैं। (कुलुस्सियों 1:9, 10) पर हाँ, बपतिस्मा लेने के लिए आपको बाइबल की शिक्षाओं की बुनियादी समझ होनी चाहिए। क्या आपने इतनी समझ पा ली है? यह जानने के लिए आप मंडली के प्राचीनों से बात कर सकते हैं।
2. बपतिस्मा लेने के लिए कौन-से कदम उठाने ज़रूरी हैं?
बपतिस्मा लेने के लिए कुछ कदम उठाने ज़रूरी हैं। बाइबल में लिखा है, “पश्चाताप करो और पलटकर लौट आओ।” (प्रेषितों 3:19 पढ़िए।) इसका मतलब है कि एक व्यक्ति अपने पापों पर गहरा अफसोस करे और उनके लिए यहोवा से माफी माँगे। वह यह भी ठान ले कि अब से वह बुरे काम नहीं करेगा और इस तरह जीएगा जिससे यहोवा खुश हो। इसके अलावा, सभाओं में जाना और बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनना भी ज़रूरी है।
3. आपको बपतिस्मा लेने से क्यों नहीं डरना चाहिए?
कुछ लोगों को डर है कि अगर वे यहोवा की सेवा करने का वादा करते हैं, तो वे उस वादे को नहीं निभा पाएँगे। यह सच है कि आपसे गलतियाँ होंगी। बाइबल में बताए वफादार सेवकों से भी गलतियाँ हुई थीं। यहोवा यह उम्मीद नहीं करता कि आप कभी गलती नहीं करेंगे। (भजन 103:13, 14 पढ़िए।) लेकिन जब आप जी-जान से उसके स्तरों पर चलने की कोशिश करते हैं, तो उसे खुशी होती है। और वह ऐसा करने में आपकी मदद भी करेगा। इतना ही नहीं, वह भरोसा दिलाता है कि कोई भी बात ‘आपको उसके प्यार से अलग नहीं कर सकेगी।’—रोमियों 8:38, 39 पढ़िए।
और जानिए
यहोवा को अच्छी तरह जानने से और उसकी मदद लेने से आप कोई भी रुकावट पार कर सकते हैं। आइए जानें कैसे।
4. यहोवा को और अच्छी तरह जानिए
बपतिस्मा लेने के लिए आपको यहोवा के बारे में कितना जानना होगा? इतना कि आप उससे प्यार कर सकें और उसे खुश करना चाहें। दुनिया-भर में साक्षियों से बाइबल सीखनेवाले लोगों ने ऐसा ही किया है। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
जैसा वीडियो में दिखाया गया है, बपतिस्मे के योग्य बनने के लिए कुछ लोगों ने क्या किया?
रोमियों 12:2 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
क्या आपको बाइबल की शिक्षाओं को लेकर कोई संदेह या शक है? क्या आपको लगता है कि यहोवा के साक्षी सच्चाई सिखाते हैं?
अगर आपके मन में ऐसा कोई संदेह है, तो आप क्या कर सकते हैं?
5. चाहे जो रुकावट आए, उसे पार कीजिए
जब समर्पण और बपतिस्मे की बात आती है, तो हम सबके सामने रुकावटें आती हैं। आइए देखें कि एक लड़की के सामने कौन-सी रुकावटें आयीं। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
यहोवा की सेवा करने के लिए नारंगेरल के सामने कौन-सी रुकावटें आयीं?
यहोवा के लिए प्यार होने से वह कैसे उन रुकावटों को पार कर पायी?
नीतिवचन 29:25 और 2 तीमुथियुस 1:7 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
रुकावटों को पार करने के लिए हमें किस बात से हिम्मत मिलती है?
6. भरोसा रखिए कि यहोवा ज़रूर आपकी मदद करेगा
यहोवा हर हाल में आपकी मदद करेगा। वीडियो देखिए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:
वीडियो में बाइबल विद्यार्थी बपतिस्मा लेने से क्यों पीछे हट रहा था?
उसने यहोवा के बारे में ऐसी कौन-सी बात जानी, जिससे यहोवा पर उसका भरोसा बढ़ा?
यशायाह 41:10, 13 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
आप क्यों यकीन रख सकते हैं कि आप समर्पण का अपना वादा निभा पाएँगे?
7. यहोवा के प्यार के लिए अपनी कदर बढ़ाइए
आप जितना ज़्यादा यहोवा के प्यार के बारे में सोचेंगे, उतना ज़्यादा आप उसका एहसान मानेंगे और आपके अंदर इच्छा बढ़ेगी कि आप हमेशा उसकी सेवा करें। भजन 40:5 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:
आप खासकर किस आशीष के लिए यहोवा के एहसानमंद हैं?
भविष्यवक्ता यिर्मयाह को यहोवा और उसकी बातों से बहुत लगाव था। उसे इस बात का गर्व था कि वह यहोवा के नाम से जाना जाता है। उसने कहा, ‘तेरा संदेश मेरे लिए खुशी का कारण बन गया और मेरा दिल मगन हो गया, क्योंकि हे परमेश्वर यहोवा, मैं तेरे नाम से जाना जाता हूँ।’ (यिर्मयाह 15:16) आगे दिए सवालों के आप क्या जवाब देंगे?
यहोवा का साक्षी होना क्यों बड़े सम्मान की बात है?
क्या आप बपतिस्मा लेकर यहोवा का एक साक्षी बनना चाहते हैं?
क्या कोई बात आपको ऐसा करने से रोक रही है?
आपको क्या लगता है, बपतिस्मे का लक्ष्य पाने के लिए आपको क्या करना होगा?
कुछ लोग कहते हैं: “पता नहीं, बपतिस्मे के बाद मैं यहोवा की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊँगा या नहीं।”
क्या आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं?
अब तक हमने सीखा
बपतिस्मा लेने के लिए आपके सामने जो भी रुकावट आए, यहोवा की मदद से आप उसे पार कर पाएँगे।
आप क्या कहेंगे?
बपतिस्मा लेने के लिए आपको बाइबल का कितना ज्ञान होना चाहिए?
बपतिस्मा लेने के लिए आपको शायद क्या बदलाव करना पड़े?
आपको बपतिस्मा लेने से क्यों नहीं डरना चाहिए?
ये भी देखें
जानिए कि बपतिस्मा लेने की कुछ वजह क्या हैं।
“क्या आप बपतिस्मे के लिए तैयार हैं?” (प्रहरीदुर्ग, मार्च 2020)
जानिए कि आप उन रुकावटों को कैसे पार कर सकते हैं जो बपतिस्मा लेने से आपको रोक रही हैं।
“अब मुझे बपतिस्मा लेने में क्या रुकावट है?” (प्रहरीदुर्ग, मार्च 2019)
आइए देखें कि कैसे एक आदमी बड़ी-बड़ी रुकावटों को पार करके बपतिस्मा ले पाया।
अटा नाम का एक आदमी बपतिस्मा लेने से झिझक रहा था। फिर किस बात से उसे यकीन हुआ कि उसे यह अहम कदम उठाना चाहिए? आइए देखें।