वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w15 11/15 पेज 13
  • आपने पूछा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • आपने पूछा
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
  • मिलते-जुलते लेख
  • यरूशलेम से यरीहो जानेवाला रास्ता
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
  • हमारे अगुवे मसीह पर भरोसा कीजिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2018
  • यरीहो शहर की दीवार
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • इसराएलियों ने रखे कनान देश में कदम
    परमेश्‍वर का पैगाम—आपके नाम
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
w15 11/15 पेज 13
याजक नरसिंगे फूँक रहे हैं, यहोशू युद्ध की पुकार लगा रहा है और यरीहो की दीवारें गिरने लगी हैं

आपने पूछा

इस बात का क्या सबूत है कि पुराने यरीहो शहर की घेराबंदी बहुत कम दिनों के लिए हुई, फिर भी वह जीत लिया गया?

यहोशू 6:10-15, 20 के मुताबिक, यरीहो शहर के चारों ओर इसराएली सेना दिन में एक बार चक्कर लगाती थी। और ऐसा उन्होंने छ: दिनों तक किया। लेकिन सातवें दिन उन्होंने शहर के सात चक्कर लगाए। फिर परमेश्‍वर ने यरीहो की बेहद मज़बूत दीवारें गिरा दीं और इसराएलियों ने यरीहो शहर पर कब्ज़ा कर लिया। बाइबल के इस ब्यौरे से पता चलता है कि यरीहो की घेराबंदी बहुत कम समय तक रही। लेकिन क्या यह बात उन सबूतों के मुताबिक सही है, जो खंडहरों और पुरानी चीज़ों की खोजबीन करने से मिले हैं?

पुराने ज़माने में, शहरों पर जीत हासिल करने के लिए दुश्‍मन सेनाएँ उनकी शहरपनाह के चारों तरफ डेरा डालती थीं। अगर यह घेराबंदी लंबे समय तक होती थी, तो शहर के लोगों का जमा किया हुआ ज़्यादातर राशन खत्म हो जाता था। और जब सैनिक शहर पर कब्ज़ा कर लेते थे, तब वे उसकी हर चीज़ लूट लेते थे। यहाँ तक कि बचा-खुचा अनाज भी ज़ब्त कर लेते थे। पलिश्‍त के शहरों पर कुछ इसी तरह हमले हुए थे। इसलिए इन शहरों के खंडहरों में खोजबीन करनेवालों को खाने-पीने की चीज़ें बहुत कम या न के बराबर मिलीं। लेकिन यरीहो के खंडहरों की खोज करने पर बहुत सारा अनाज पाया गया। इस मामले में, बिब्लिकल आर्कियॉलजी रिव्यू नाम की पत्रिका कहती है: ‘तहस-नहस हुई चीज़ों में मिट्टी के बरतन मिले। इसके अलावा सबसे ज़्यादा अनाज पाया गया। पलिश्‍ती इतिहास की खोज से पता चलता है कि यह बहुत अनोखी बात है। अनाज से भरे एक-दो घड़े तो पाए जा सकते हैं, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में अनाज मिलना कोई मामूली बात नहीं है।’

बाइबल बताती है कि इसराएली सेना ने यरीहो का अनाज नहीं लूटा था, क्योंकि यहोवा ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। (यहो. 6:17, 18) इसराएलियों ने यरीहो पर वसंत के मौसम में हमला किया था। यह मौसम फसल की कटाई के ठीक बाद आता है। इसलिए शहर में बहुत सारा अनाज था। (यहो. 3:15-17; 5:10) यह अनाज घेराबंदी के बाद भी खत्म नहीं हुआ, वहाँ अब भी काफी अनाज था। इससे साफ पता चलता है कि इसराएलियों ने बहुत कम समय के लिए यरीहो की घेराबंदी की थी, जैसे बाइबल बताती है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें