जीएँ मसीहियों की तरह
‘कभी-भी चिंता मत करना’
यहोवा ने गरीब इसराएलियों की मदद की थी। आज वह कैसे उन सेवकों की मदद करता है जो गरीब हैं?
उसने उन्हें सिखाया है कि वे पैसे के पीछे न भागें।—लूक 12:15; 1ती 6:6-8
उसने उन्हें इज़्ज़त से जीना सिखाया है।—अय 34:19
उसने उन्हें मेहनत करना और बुरी आदतों से बचकर रहना सिखाया है।—नीत 14:23; 20:1; 2कुर 7:1
उसने उन्हें भाई-बहनों का एक परिवार दिया है जो उनका खयाल रखते हैं।—यूह 13:35; 1यूह 3:17, 18
उसने उन्हें आशा दी है कि भविष्य में उन्हें गरीबी से छुटकारा मिल जाएगा।—भज 9:18; यश 65:21-23
चाहे हमारे हालात कितने ही खराब क्यों न हो जाएँ, हमें चिंता करने की ज़रूरत नहीं। (यश 30:15) जब तक हम ज़िंदगी में परमेश्वर के राज को पहली जगह देंगे, यहोवा हमारी खाने-पहनने की ज़रूरतें पूरी करता रहेगा।—मत 6:31-33.
आपका प्यार कभी न मिटे . . . फिर चाहे आप गरीबी की मार झेल रहे हों—कांगो वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए:
अधिवेशन की जगह के पास रहनेवाले भाई-बहन दूर से आनेवाले भाई-बहनों के लिए क्या-क्या करते हैं?
इस वीडियो से कैसे पता चलता है कि यहोवा गरीब भाई-बहनों का खयाल रखता है?
चाहे हम गरीब हों या अमीर, हम कैसे यहोवा की तरह दूसरों की मदद कर सकते हैं?