वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lr अध्या. 32 पेज 167-171
  • यीशु को कैसे बचाया गया

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यीशु को कैसे बचाया गया
  • महान शिक्षक से सीखिए
  • मिलते-जुलते लेख
  • यीशु को देखने ज्योतिषी आते हैं
    यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • यीशु और ज्योतिषी
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
  • एक तानाशाह से छुटकारा
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
  • यहोवा ने यीशु की जान बचायी
    बाइबल से सीखें अनमोल सबक
और देखिए
महान शिक्षक से सीखिए
lr अध्या. 32 पेज 167-171

पाठ 32

यीशु को कैसे बचाया गया

कभी-कभी यहोवा बहुत बढ़िया तरीके से छोटे बच्चों को और उन लोगों को बचाता है जो अपनी सुरक्षा खुद नहीं कर सकते। अगर आप गाँव-देहात में जाएँ तो आप इसका सबूत देख सकते हो। लेकिन पहले-पहल शायद आपको समझ न आए कि क्या हो रहा है।

आप पैदल चले जा रहे हो कि अचानक आप अपने पास एक चिड़िया को ज़मीन पर उतरते देखते हो। ऐसा लगता है जैसे उसके पंखों में चोट लगी है। जब आप पकड़ने के लिए उसके पास जाते हो तो वह अपने आपको घसीटते हुए आपसे दूर चली जाती है। आप उसका पीछा करते हो, वह आगे फुदकती जाती है। फिर अचानक वह उड़ जाती है। उसके पंखों को बिलकुल चोट नहीं लगी थी! क्या आप जानते हो कि वह चिड़िया ऐसा क्यों कर रही थी?—

दरअसल आपके पास जहाँ चिड़िया उतरी थी, वहाँ झाड़ियों में उसके बच्चे छुपे थे। उस चिड़िया को डर था कि कहीं आप उसके बच्चों को ढूँढ़कर उन्हें नुकसान न पहुँचा दें। इसलिए वह ऐसे दिखा रही थी जैसे कि उसे चोट लगी हो और वह आपको धीरे-धीरे अपने बच्चों से दूर ले गयी। क्या आप जानते हो कि इस चिड़िया की तरह कौन हमारी रक्षा कर सकता है?— बाइबल में यहोवा की तुलना एक चील से की गयी है जो अपने बच्चों की रक्षा करती है।—व्यवस्थाविवरण 32:11, 12.

एक चड़िया दिखा रही है जैसे कि उसे पंखों में चोट लगी हो क्योंकि कुछ बच्चे उसके बच्चों के पास आ गए हैं

यह चिड़िया अपने बच्चों को बचाने के लिए क्या कर रही है?

यहोवा का सबसे दुलारा बच्चा उसका प्यारा बेटा यीशु है। जब यीशु स्वर्ग में था तो वह अपने पिता की तरह शक्‍तिशाली आत्मिक प्राणी था। वह अपनी देखभाल खुद कर सकता था। लेकिन जब यीशु का जन्म इस धरती पर हुआ तो वह लाचार था। किसी को उसकी रक्षा करने की ज़रूरत थी।

धरती पर परमेश्‍वर की इच्छा पूरी करने के लिए यीशु को बड़ा होना था और एक सिद्ध पुरुष बनना था। लेकिन शैतान इससे पहले ही यीशु को मार डालना चाहता था। जब यीशु बच्चा ही था तब शैतान ने कई बार उसे मार डालने की कोशिश की, लेकिन यहोवा ने उसे हर बार बचाया। यह बहुत ही दिलचस्प कहानी है। क्या आप यह कहानी सुनना चाहोगे?—

यीशु के पैदा होने के कुछ ही समय बाद शैतान ने पूरब की ओर आसमान में एक तारा चमकाया। पूरब में कुछ आदमियों ने यह तारा देखा। ये वे लोग थे जो तारों के बारे में पढ़ाई करते थे और जिन्हें ज्योतिषी कहा जाता है। वे इसके पीछे-पीछे चलकर सैंकड़ों किलोमीटर दूर यरूशलेम पहुँचे। वहाँ उन्होंने पूछा कि यहूदियों का राजा कहाँ पैदा हुआ है। जब उन्होंने यह सवाल उन लोगों से पूछा जिन्होंने इस बारे में बाइबल में पढ़ा था, तो उन्हें जवाब मिला: “बेतलेहेम में।”—मत्ती 2:1-6.

ज्योतिषी मरियम और यूसुफ को यीशु के लिए तोहफे देते हैं

ज्योतिषी जब यीशु से मिले, तब यहोवा ने उन्हें क्या चेतावनी दी जिससे यीशु की जान बची?

जब यरूशलेम के दुष्ट राजा हेरोदेस को पता चला कि पास के नगर बेतलेहेम में नया राजा पैदा हुआ है, तो उसने ज्योतिषियों से कहा कि ‘उस बच्चे को ढूँढ़ो और जब वह मिल जाए तो आकर मुझे बताओ।’ जानते हो राजा हेरोदेस यह क्यों पता लगाना चाहता था कि यीशु कहाँ है?— क्योंकि हेरोदेस नहीं चाहता था कि कोई उसकी जगह राजा बने इसलिए वह यीशु को मार डालना चाहता था!

तो फिर परमेश्‍वर ने अपने बेटे को कैसे बचाया?— जब ज्योतिषी यीशु के पास पहुँचे, तो उन्होंने उसे तोहफे दिए। बाद में परमेश्‍वर ने उन्हें सपने में चेतावनी दी कि वे हेरोदेस के पास वापस न जाएँ। इसलिए वे लोग यरूशलेम से न जाकर दूसरे रास्ते से अपने घर चले गए। जब हेरोदेस को यह पता चला कि ज्योतिषी चुपचाप लौट गए हैं, तो उसे बहुत ही गुस्सा आया। यीशु को मार डालने के लिए हेरोदेस ने हुक्म दिया कि बेतलेहेम के उन सारे लड़कों को मार डाला जाए जिनकी उम्र दो साल से कम है! लेकिन तब तक यीशु को वहाँ से ले जाया जा चुका था।

जानते हो यीशु की जान कैसे बची?— ज्योतिषियों के जाने के बाद यहोवा ने मरियम के पति यूसुफ को चेतावनी दी कि वह बेतलेहेम से दूर मिस्र चला जाए। वहाँ दुष्ट राजा हेरोदेस यीशु का कुछ नहीं बिगाड़ सकता था। सालों बाद जब मरियम और यूसुफ, यीशु के साथ मिस्र से वापस लौटे तो परमेश्‍वर ने यूसुफ को सपने में एक और चेतावनी दी। परमेश्‍वर ने कहा कि वह नासरत में बस जाए, वहाँ यीशु की जान को कोई खतरा नहीं था।—मत्ती 2:7-23.

यूसुफ, यीशु को बचाने के लिए मरियम और यीशु को दूर मिस्र ले जाता है

छोटे यीशु को दोबारा कैसे बचाया गया?

देखा आपने, यहोवा ने किस तरह अपने बेटे को बचाया?— आपके हिसाब से झाड़ी में छिपाए गए चिड़िया के बच्चों की तरह कौन है और कौन नन्हे यीशु की तरह है? क्या आप उनकी तरह नहीं हो?— कुछ लोग हैं जो आपको नुकसान पहुँचाना चाहते हैं। मालूम है कौन?—

बाइबल कहती है शैतान गरजते हुए शेर की तरह है, जो हमें खा जाना चाहता है। जिस तरह शेर छोटे-छोटे जानवरों को अपना शिकार बनाता है, उसी तरह शैतान और उसके दुष्ट स्वर्गदूत अकसर बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं। (1 पतरस 5:8) लेकिन यहोवा, शैतान से कहीं ज़्यादा ताकतवर है। वह शैतान के हाथ से अपने बच्चों को बचा सकता है या अगर शैतान उन्हें कोई नुकसान पहुँचाता है तो उसे ठीक कर सकता है।

क्या आपको याद है हमने इस किताब के 10वें पाठ में पढ़ा था कि शैतान और उसके दुष्ट स्वर्गदूत हमसे क्या करवाने की कोशिश करते हैं?— हाँ, वे चाहते हैं कि हम लोगों के साथ शारीरिक संबंध रखें, जिसके लिए परमेश्‍वर ने मना किया है। अच्छा बताओ शारीरिक संबंध सिर्फ किन लोगों के बीच होना चाहिए?— सिर्फ उस स्त्री-पुरुष के बीच जिनकी एक-दूसरे से शादी हो चुकी है।

लेकिन दुख की बात है कि कुछ बड़े लोग बच्चों के साथ शारीरिक संबंध रखना चाहते हैं। बड़े लोगों की देखा-देखी बच्चे भी वैसे ही गंदे काम करना शुरू कर देते हैं। वे अपने लैंगिक अंगों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगते हैं। बरसों पहले सदोम नाम के शहर में भी कुछ ऐसे ही गंदे काम होते थे। बाइबल कहती है कि वहाँ “जवानों से लेकर बूढ़ों” तक सभी लोग उन आदमियों के साथ शारीरिक संबंध रखना चाहते थे, जो लूत नाम के आदमी से मिलने आए थे।—उत्पत्ति 19:4, 5.

जिस तरह यीशु को खतरे से बचाने की ज़रूरत थी उसी तरह आप लोगों की भी उन बड़े लोगों से, यहाँ तक कि ऐसे बच्चों से भी बचाने की ज़रूरत है, जो आपके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं। अकसर ऐसे लोग आपके दोस्त होने का ढोंग करते हैं। वे लोग शायद आपको लालच दें कि अगर आप उनकी पोल नहीं खोलेंगे तो वे आपको कोई अच्छा तोहफा देंगे। लेकिन ये लोग शैतान और उसके दुष्ट स्वर्गदूतों की तरह स्वार्थी हैं और सिर्फ अपने मज़े के लिए यह सब करते हैं। और वे बच्चों के साथ शारीरिक संबंध बनाकर यह मज़ा लेना चाहते हैं। वे कितना बुरा काम करते हैं!

क्या आप जानते हो कि मज़ा लेने के लिए वे क्या कर सकते हैं?— हो सकता है वे आपके लैंगिक अंगों को रगड़ें। वे शायद अपने लैंगिक अंगों को आपके लैंगिक अंगों से रगड़ें। लेकिन किसी को भी अपने लैंगिक अंगों से खिलवाड़ मत करने दीजिए। यहाँ तक कि अपने भाई या बहन, अपनी मम्मी या पापा को भी नहीं। ये आपके अंग हैं और किसी को यह अधिकार नहीं कि वह इनके साथ छेड़-छाड़ करे।

एक लड़की अपना हाथ आगे करके एक ऐसे आदमी को रोकती है, जो उसे गलत तरह छूने की कोशिश कर रहा है

अगर कोई आपको गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है, तब आपको क्या करना चाहिए?

जो लोग ऐसे बुरे काम करते हैं, उनसे आप अपने शरीर को कैसे बचा सकते हो?— सबसे पहले तो किसी को भी अपने लैंगिक अंगों से खिलवाड़ मत करने दीजिए। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो तेज़ आवाज़ में बिना डरे उससे कहिए: “रुको! नहीं तो मैं तुम्हारी शिकायत कर दूँगी!” अगर वह इंसान कहता है कि जो भी हुआ उसमें गलती आपकी है तो उसकी बात पर बिलकुल भरोसा मत कीजिए। वह जो कह रहा है, सच नहीं है। चाहे वह कोई भी हो उसकी शिकायत करने से मत झिझकिए। अगर वह आपसे कहता है कि डरो मत यहाँ तो बस हम दोनों ही हैं किसी को पता नहीं चलेगा, तब भी उसे अपने साथ कोई गलत काम मत करने दीजिए। अगर वह आपको अच्छे-अच्छे तोहफे देने का वादा करता है या आपको डराता-धमकाता है, तब भी आपको वहाँ से चले जाना चाहिए और उसकी शिकायत कर देनी चाहिए।

आपको डरने की ज़रूरत नहीं है, मगर आपको सावधान ज़रूर रहना चाहिए। जब आपके मम्मी-पापा आपको ऐसे लोगों या ऐसी जगहों के बारे में खबरदार करते हैं, जो आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं तो आपको उनकी बात सुननी चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो बुरे लोग आपको नुकसान नहीं पहुँचा पाएँगे।

गलत किस्म के शारीरिक कामों से हमें क्यों बचना चाहिए, यह जानने के लिए उत्पत्ति 39:7-12; नीतिवचन 4:14-16; 14:15, 16; 1 कुरिंथियों 6:18 और 2 पतरस 2:14 पढ़िए।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें