गीत 14
धरती के नए राजा की तारीफ करें!
(भजन 2:12)
1. इस धरती के हर कोने से
हुए हम सब इ-कट्-ठा;
यहोवा और मसीहा ने
करीब हमें बुलाया।
स्वर्ग में है राज यहोवा का,
आए धरती पे, है दुआ।
हमको है मिली अनमोल आशा
जो खुशी दे और दिलासा।
(कोरस)
तारीफ याह की करें! तारीफ हो यीशु की!
राजाओं का है वो ही राजा!
एक होके करते कबूल उसका राज;
सम्-मान करते हम उसका।
2. तारीफ हम करते यीशु की,
ज-शन मनाके गाते।
ज़िम्मा दिया उसको याह ने;
ज़मीं पे शांति लाए।
हम देखते आगे की खुशी,
डर से रिहा जब हो धरती।
फिर मौत से उठेंगे अपने भी,
तब उमंग से सब झूमेंगे!
(कोरस)
तारीफ याह की करें! तारीफ हो यीशु की!
राजाओं का है वो ही राजा!
एक होके करते कबूल उसका राज;
सम्-मान करते हम उसका।