वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • sjj गीत 26
  • तुमने मेरे लिए किया

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • तुमने मेरे लिए किया
  • गीत गाकर यहोवा की “जयजयकार करें”
  • मिलते-जुलते लेख
  • तुमने मेरे लिए किया
    यहोवा के लिए गीत गाओ—नए गीत
  • दुखियारे की प्रार्थना
    गीत गाकर यहोवा की “जयजयकार करें”
  • मुझे हिम्मत दे
    गीत गाकर यहोवा की “जयजयकार करें”
  • दुख की घड़ी में तसल्ली पाना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2016
और देखिए
गीत गाकर यहोवा की “जयजयकार करें”
sjj गीत 26

गीत 26

तुमने मेरे लिए किया

(मत्ती 25:34-40)

  1. 1. यीशु बैठा तख्त पे, कहे नेक लोगों से,

    “तुमने सेवा की संग मेरे भाइ-यों के;

    उन्हें साथ जो दिया,

    की मदद जिस तरह,

    आभारी हूँ इसके लिए मैं सदा।”

    (कोरस)

    “उन्हें हौसला दिया, वो मुझको मिला,

    उनके संग जो किया, संग मेरे किया।

    जो मेह-नत तुम्हारी थी उनके लिए,

    वो मेह-नत सच में थी मेरे लिए;

    किया उनके लिए, था मेरे लिए।”

  2. 2. “मेरी बदहाली में दी थी राहत मुझे,

    हर ज़रूरत आकर की पूरी तुमने।”

    “किया कब ये हमने?”

    सब पूछेंगे उससे,

    तब प्यार से राजा यीशु उनसे कहे:

    (कोरस)

    “उन्हें हौसला दिया, वो मुझको मिला,

    उनके संग जो किया, संग मेरे किया।

    जो मेह-नत तुम्हारी थी उनके लिए,

    वो मेह-नत सच में थी मेरे लिए;

    किया उनके लिए, था मेरे लिए।”

  3. 3. “वफादारी मुझसे है निभायी तुमने,

    मेरे भाइ-यों के साथ संदेसा देके।”

    तब वो नेक लोगों को

    दे इनाम ये कहके:

    “आशीष पाओ, वारिस बनो धरती के।”

    (कोरस)

    “उन्हें हौसला दिया, वो मुझको मिला,

    उनके संग जो किया, संग मेरे किया।

    जो मेह-नत तुम्हारी थी उनके लिए,

    वो मेह-नत सच में थी मेरे लिए;

    किया उनके लिए, था मेरे लिए।”

(नीति. 19:17; मत्ती 10:40-42; 2 तीमु. 1:16, 17 भी देखें।)

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें