अपने माता-पिता के नाम एक खास खत
स्पेन की दो किशोरियों ने हाल ही में अपने माता-पिता के नाम कदरदानी भरा एक खत लिखा। यहाँ उसके कुछ अंश दिए गए हैं:
हमारे प्यारे मम्मी-डैडी, बीथेन्ता और पेपे को:
समझ नहीं आता कि कहाँ से शुरू करें? हम आपको ढेर सारी बातें कहना चाहते हैं, लेकिन इन्हें चंद लफ्ज़ों में कहना बड़ा मुश्किल है। आप लोगों के साथ मैंने जो १७ साल और मेरी बहन ने जो १५ साल बिताए हैं, उनके लिए हम दिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं। वो साल हमारी ज़िंदगी के ऐसे पल थे जिनके दौरान आपने हम दोनों की बहुत ही परवाह की और हमें अपने कलेजे का टुकडा समझा।
हमें आपके नज़रिए और आपके कायदे-कानून हमेशा ही मालूम थे। हम कभी-कभी सोच में पड़ जाते थे कि हमें फलाने-फलाने समय तक घर वापस क्यों पहुँच जाना था। लेकिन आज जब हम बाकी के जवानों का हश्र देखते हैं, जिन पर समय पर घर आने की कोई पाबंदी नहीं थी, तब हमें एहसास होता है कि आपके उन कायदे-कानूनों ने हमारी हिफाज़त ही की थी।
हमेशा मीटिंगों में जाकर आपने हमारे लिए बहुत ही बढ़िया मिसाल रखी। बहुत ही वाजिब कारण होने पर ही आप सभा में नहीं जाते थे। और हर रविवार के दिन हम आपके साथ प्रचार करते थे। इन बातों में आपकी मिसाल से हमें बहुत मदद मिली है। किसी भी रविवार सुबह को हमें यह पूछने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी कि क्या हम आज फील्ड सर्विस जा रहे हैं? हमें पक्का मालूम था कि हम ज़रूर जा रहे हैं!
हमने आपसे खातिरदारी करना भी सीखा। कितने ही लोग हमारे घर आया करते थे और आपने उनकी खातिरदारी करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। हम यह बात बचपन से ही देखते आए हैं, और हम बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं कि हमें ऐसे मम्मी-डैडी मिले हैं जो लाखों में एक हैं!
दुनिया में आप दोनों के सिवा और कोई भी नहीं है जो हमें इतनी अच्छी तरह से समझता हो। आप दोनों हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं, ऐसे दोस्त जिन पर हम पूरा भरोसा करते हैं।
आखिर में, हम कहना चाहते हैं कि हम आप दोनों को बहुत प्यार करते हैं। आपने हमें ज़िंदगी दी है और हमारी ज़िंदगी में आप दोनों की जगह दुनिया में कोई और नहीं ले सकता। अगर किसी तरह से हमें फिर से अपने मम्मी-डैडी चुनने का और अपनी ज़िंदगी चुनने का मौका मिले तो इसमें कोई दो राय नहीं कि हम फिर से आप दोनों को ही चुनेंगे और उसी तरह ज़िंदगी जीना पसंद करेंगे जैसा हमने आपके साथ बितायी थी।
आप दोनों को ढेर सारा प्यार, आपकी बेटियाँ,
एसमॆरॉल्दा व योलॉनदा