भजन
चढ़ाई का गीत।
132 हे यहोवा, दाविद को याद कर,
उसके सारे दुखों को याद कर,+
2 कैसे उसने यहोवा से शपथ खायी थी,
याकूब के शक्तिशाली परमेश्वर से वादा किया था,+
3 “मैं तब तक अपने तंबू, अपने घर+ नहीं जाऊँगा,
अपने दीवान पर, अपने बिस्तर पर नहीं लेटूँगा,
4 अपनी आँखों में नींद न आने दूँगा,
न ही पलकें झपकने दूँगा,
5 जब तक कि मैं यहोवा के लिए एक जगह,
याकूब के शक्तिशाली परमेश्वर के लिए एक बढ़िया निवास* नहीं ढूँढ़ लेता।”+
9 तेरे याजक नेकी की पोशाक पहने हुए हों
और तेरे वफादार लोग खुशी से जयजयकार करें।
11 यहोवा ने दाविद से शपथ खायी है,
वह अपने इस वादे से हरगिज़ नहीं मुकरेगा:
“मैं तेरे वंशजों में से एक को
तेरी राजगद्दी पर बिठाऊँगा।+
12 अगर तेरे बेटे मेरा करार मानेंगे,
उन हिदायतों को मानेंगे जो मैं याद दिलाकर सिखाता हूँ,+
तो उनके बेटे भी तेरी राजगद्दी पर सदा बैठेंगे।”+
17 यहाँ मैं दाविद की ताकत* बढ़ाऊँगा।
मैंने अपने अभिषिक्त जन के लिए एक दीया तैयार किया है।+