भजन
निर्देशक के लिए हिदायत: यह गीत तारोंवाले बाजे बजाकर गाया जाए। मश्कील।* दाविद का यह गीत उस समय का है जब ज़ीफ के लोगों ने शाऊल के पास जाकर उसे खबर दी थी कि दाविद उनके इलाके में छिपा हुआ है।+
वे परमेश्वर की कोई कदर नहीं करते।*+ (सेला )
5 वह मेरे दुश्मनों की बुराई को उन्हीं पर लौटा देगा।+
हे परमेश्वर, उनका अंत कर दे क्योंकि तू विश्वासयोग्य है।+
6 मैं अपनी इच्छा से तेरे लिए बलिदान चढ़ाऊँगा।+
हे यहोवा, मैं तेरे नाम की तारीफ करूँगा क्योंकि वह भला है।+