-
व्यवस्थाविवरण 8:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 तुम अपने परमेश्वर यहोवा की राहों पर चलकर और उसका डर मानकर उसकी आज्ञाओं का पालन किया करना,
-
-
यहूदा 14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 हाँ, हनोक+ भी जो आदम से सातवीं पीढ़ी में था, उसने इन लोगों के बारे में यह भविष्यवाणी की थी: “देखो! यहोवा* अपने लाखों पवित्र स्वर्गदूतों के साथ आया+ 15 ताकि उन सबको सज़ा दे+ और उन सब भक्तिहीन लोगों को उन भक्तिहीन कामों के लिए दोषी ठहराए जो उन्होंने परमेश्वर के खिलाफ जाकर किए थे और उन सभी घिनौनी बातों के लिए जो उन पापियों ने उसके खिलाफ कही थीं, उन्हें सज़ा दे।”+
-