उत्पत्ति 49:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 रूबेन,+ तू मेरा पहलौठा है,+ मेरा दमखम, मेरी शक्ति* की पहली निशानी। तू सबसे बढ़कर गौरवशाली और ताकतवर है। व्यवस्थाविवरण 21:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 उस आदमी को उसी पत्नी के बेटे को अपना पहलौठा मानना होगा जिससे वह कम प्यार करता है और उसी बेटे को अपनी हर चीज़ का दुगना हिस्सा देना होगा, क्योंकि वही बेटा उसकी शक्ति* की पहली निशानी है। पहलौठे के नाते उस बेटे का जो हक है वह उसी का रहेगा।+
3 रूबेन,+ तू मेरा पहलौठा है,+ मेरा दमखम, मेरी शक्ति* की पहली निशानी। तू सबसे बढ़कर गौरवशाली और ताकतवर है।
17 उस आदमी को उसी पत्नी के बेटे को अपना पहलौठा मानना होगा जिससे वह कम प्यार करता है और उसी बेटे को अपनी हर चीज़ का दुगना हिस्सा देना होगा, क्योंकि वही बेटा उसकी शक्ति* की पहली निशानी है। पहलौठे के नाते उस बेटे का जो हक है वह उसी का रहेगा।+