8 फिर यहूदा ने यह कहकर अपने पिता इसराएल को मनाया, “मेरी बात मान और लड़के को मेरे साथ भेज दे+ ताकि हम जाएँ, वरना तू और हम और हमारे ये बाल-बच्चे,+ सब भूखे मर जाएँगे।+
32 इस लड़के को मैं अपनी ज़िम्मेदारी पर यहाँ लाया था और मैंने अपने पिता से कहा था, ‘अगर मैंने तेरा बेटा तुझे नहीं लौटाया, तो मैं ज़िंदगी-भर तेरा गुनहगार रहूँगा।’+