38 मगर याकूब ने कहा, “नहीं, मैं अपने बेटे को तुम्हारे साथ नहीं भेजूँगा। उसका भाई पहले ही मर चुका है और वह अकेला रह गया है।+ अगर सफर में उसके साथ कोई हादसा हो गया तो तुम्हारी वजह से यह बूढ़ा शोक में डूबा कब्र+ चला जाएगा।”+
27 तब हमारे पिता ने हमसे कहा, ‘तुम अच्छी तरह जानते हो कि मेरी पत्नी ने मुझे दो बेटे दिए थे।+28 एक को तो मैंने खो दिया और अब तक उसकी कोई खबर नहीं है, जैसे मैंने कहा था, “सचमुच किसी जंगली जानवर ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए होंगे।”+