35 लिआ का फिर से गर्भ ठहरा और उसका एक और लड़का हुआ। उसने कहा, “इस बार मैं यहोवा की तारीफ करूँगी।” उसने अपने चौथे बेटे का नाम यहूदा*+ रखा। इसके बाद लिआ के बच्चे होने बंद हो गए।
5 तब प्राचीनों में से एक ने मुझसे कहा, “मत रो। यहूदा गोत्र के इस शेर को देख+ जो दाविद+ की जड़ है।+ इसने जीत हासिल की है+ ताकि इस खर्रे और इसकी सात मुहरों को खोले।”